हीलाहवाली छोड़ नियुक्ति दे सरकार

अल्मोड़ा : नियुक्ति, पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति का धरना शनिव

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 05:59 PM (IST)
हीलाहवाली छोड़ नियुक्ति दे सरकार

अल्मोड़ा : नियुक्ति, पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति का धरना शनिवार को भी जारी रहा। समिति ने कहा है कि नियुक्ति-पेंशन के मसले पर अब हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को विकास खंड भैसियाछाना व धौलादेवी, हवालबाग व लमगड़ा क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने साल 2001 तक एसएसबी के माध्यम से प्रशिक्षण लिया। लेकिन तब से अब तक काफी साल गुजर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब किसी भी विभाग में समायोजित नहीं किया गया है। सरकार की इस प्रकार की अनदेखी से स्वयंसेवकों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। धरने पर जगदीश सुप्याल, संजय कुमार, गोपाल राणा, विशन सिंह, आनंदी महरा, दीपा साह, दया पैनवाल व दीपा परगाई आदि बैठे।

chat bot
आपका साथी