समस्याओं से जूझ रहा बालिका कॉलेज

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और बालिका इंटर कॉलेज बाडे़छीना वर्तम

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 05:01 PM (IST)
समस्याओं से जूझ रहा बालिका कॉलेज

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और बालिका इंटर कॉलेज बाडे़छीना वर्तमान में समस्याओं से जूझ रहे। इनमें शिक्षिकाओं के पद तो खाली हैं ही वहीं फर्नीचर का भी अभाव है। इससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बाडे़छीना बालिका विद्यालय में विज्ञान की पढ़ाई होती, लेकिन यहां विज्ञान लैब की स्थापना अब तक नहीं हो पाई।

राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में एलटी स्तर पर व्यायाम और प्रवक्ता संवर्ग में भूगोल व मनोविज्ञान विषय के शिक्षिकाओं के पद खाली हैं। विद्यालय में पेयजल की भी दिक्कत है। इससे मध्यान्ह भोजन बनाने में परेशानी हो रही। फर्नीचर की भी कमी है। विद्यालय की छत भी बेकार हो चुकी। थोड़ी बारिश में पानी कक्षा-कक्षों में टपकता है। विकास खंड भैसियाछाना के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एलटी स्तर पर हिंदी विषय के दो शिक्षिकाओं के पद खाली हैं। यहां ग‌र्ल्स कॉमन रूम की दीवार पिछले चार सालों से ध्वस्त है। विद्यालय में इंटर में विज्ञान विषय की पढ़ाई तो होती, लेकिन विज्ञान लैब का निर्माण नहीं हो सका। इसके चलते व्यवस्था के तहत इन छात्राओं को प्रायोगिक कार्य के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना जाना पड़ता। इस कारण उनका आने जाने में अनावश्यक समय जाया होता। अभिभावक लंबे समय से इस विद्यालय में विज्ञान लैब निर्माण की मांग करते आ रहे। इसके बाद भी अब तक कोई सुध नहीं ली। इन विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय विकास प्रबंधन समिति ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग शासन व विभाग से की। ताकि शासन की मंशा के अनुसार बालिका शिक्षा के उन्नयन को बढ़ावा मिल सके।

chat bot
आपका साथी