887 अभयर्थियों ने दी परीक्षा, 40 अनुपस्थित रहे

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए रविवार को जिले के 11 केंद्रों प

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 04:11 PM (IST)
887 अभयर्थियों ने दी परीक्षा, 40 अनुपस्थित रहे

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए रविवार को जिले के 11 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें कुल पंजीकृत 927 अभ्यर्थियों में से 887 ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 40 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिले के 11 विकास खंडों के जीआइसी हवालबाग, लगमड़ा, भकूना, दन्यां, धौलछीना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे व राजकीय इंटर कॉलेज देवायल पर परीक्षा हुई। जो पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह एक बजे तक हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी वीएन सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग व भैसियाछाना ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। उन्होंने सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों से परीक्षार्थियों के ओएमआर उत्तर पत्रकों को सोमवार अपरान्ह तक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी