वन श्रमिकों के नियमितीकरण को करें कारगर उपाय

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कुमाऊं वन श्रमिक संघ की बैठक में विभाग में लंबे अर्से से कार्यरत वन श्रमिकों

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 04:04 PM (IST)
वन श्रमिकों के नियमितीकरण को करें कारगर उपाय

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कुमाऊं वन श्रमिक संघ की बैठक में विभाग में लंबे अर्से से कार्यरत वन श्रमिकों के नियमितीकरण की मांग उठाई गई। इसके अलावा अन्य विविध समस्याओं पर मंथन और मंडलीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर में बैठक के दौरान वन श्रमिकों को दीपावली के बोनस का भुगतान किए जाने, वर्दी व जूते आदि देने, साल 20011 से एरियर दिए जाने, ग्रेच्यूटी का भुगतान करने और समय से वेतन भुगतान किए जाने की मांग उठाई। वक्ताओं का कहना था कि समय से वेतन भुगतान नहीं होने से श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने श्रमिकों की परेशानी के दृष्टिगत हर माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान किए जाने की मांग की। कहा कि इन समस्याओं के निराकरण की मांग काफी समय से की जा रही है। इसके बाद भी कोई सुध नहीं ली रही। समस्याओं पर मंथन के बाद केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें गोपाल दत्त तिवारी अध्यक्ष, कैलाश चंद्र जोशी कोषाध्यक्ष, त्रिलोचन भट्ट महामंत्री चंद्र मोहन जोशी उपाध्यक्ष चुने गए। चुनाव सहायक वन कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री हरीश चंद्र जोशी के देखरेख में हुए। बैठक को श्याम कुमार, महेश चंद्र, भीम सिंह, दर्शन सिंह, चंद्र मोहन जोशी, ललित चंद्र तिवारी, रणजीत सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी