भगनौल व छपेली ने मोहा मन

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : भिकियासैंण तहसील अंतर्गत वृद्ध केदार का दो दिनी एतिहासिक व पौराणिक कार्तिक

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 10:37 PM (IST)
भगनौल व छपेली ने मोहा मन

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : भिकियासैंण तहसील अंतर्गत वृद्ध केदार का दो दिनी एतिहासिक व पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेला बुधवार को विविध पारंपरिक लोकगीत नृत्य प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। स्थानीय कलाकारों के भगनौल व छपेली की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। सुबह भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई एवं शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया।

मासी से छह किमी आगे रामगंगा के पावन तट पर स्थित पौराणिक शिव मंदिर वृद्ध केदार धाम में मंगलवार से शुरू रात्रि मेले में बुधवार को दूसरे दिन सुबह से ही दूर-दूर से श्रद्धालुओं का पहुंचने का क्रम शुरू हो गया, जो दिन में दो बजे तक जारी रहा।

इस दौरान भारी संख्या में भक्तों ने नदी में स्नान कर शिव के चरणों में जलाभिषेक किया। कई लोगों ने कुल पुरोहितों से शांति पाठ कराया।

इस दौरान मेलार्थियों ने पारंपरिक लोकविधा भगनौल व छपेली की प्रस्तुतियों का आनंद लिया एवं खूब खरीदारी की।

शाम तक लगे मेले में आसपास के गांवों से भारी तादाद में लोग भागीदारी करते हैं। संयोजक तारा दत्त शर्मा, बाला दत्त शर्मा, किशन सिंह, टीका राम, मथुरा दत्त, कैलाश, आनंद सिंह व मोहन ने सक्रिय सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी