'ध्वक दिबेरा मारि गोछा, हाय हो भगवाना'

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : यहां नगर से सटी ग्रामसभा सरकार की आली में टेलेंट ग्रुप के बैनर तले चल रही कु

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 10:26 PM (IST)
'ध्वक दिबेरा मारि गोछा,  हाय हो भगवाना'

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : यहां नगर से सटी ग्रामसभा सरकार की आली में टेलेंट ग्रुप के बैनर तले चल रही कुमाऊंनी रामलीला मंचन दर्शकों को लुभा रही है। जहां एक ओर रामलीला के पात्र का संवाद व चौपाई का कुमाऊंनी में प्रस्तुतीकरण कर्णप्रिय हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ आयोजन से कुमाऊंनी भाषा के संरक्षण के प्रयासों को बल मिल रहा है।

मंगलवार रात मंचन में सीता हरण समेत सीता-रावण संवाद, जटायु-रावण संवाद, हनुमान का लंका गमन, रावण-हनुमान संवाद, सुग्रीव व राम मैत्री, सुग्रीव-बाली युद्ध आदि विविध प्रसंगों का सुंदर मंचन हुआ। कई पात्रों ने सुंदर अभिनय पर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कुमाऊंनी में संवाद के साथ के साथ ही पात्रों ने शानदार अभिनय के साथ प्रसंगों का गायन किया। इस गायन में कुमाऊं की प्रसिद्ध विधाओं न्योली, चांचरी व झोड़ा आदि का पुट सुनने को मिल रहा है। मंगलवार रात रावण ने जोगी के वेश में भीख मांगते हुए 'भीख द्यला हो देवी, यौ जोगी द्येली थै आयो', सीता ने 'गोठ बटी लाटो गोरू बागै कै थमायो, सीता का मरण यो जागै में आयो', हनुमान ने रावण को समझाते हुए कहा 'जैले रचो सारों यो ब्रह्मांडा', राम द्वारा छुपकर तीर मारने पर बाली बोला 'ध्वक दिबेरा मारि गोछा, हाय हो भगवाना' आदि कई प्रस्तुतियां हुई। वहीं कुमाऊंनी में वंदना प्रस्तुति भी दर्शकों के खास आकर्षण में शुमार है। इसमें 'मुख में मुरुली कमर छू रुमाला, कये भलो लागि रौ मय्या तेरो नंदलाला' की प्रस्तुति शानदार रही। मंचन में टेलेंट ग्रुप से जुड़े बच्चों में से गौरव डंगवाल राम, नवल बिष्ट लक्ष्मण, अर्जुन सीता, नंदन रावत रावण, संतोष मेहरा हनुमान, मनीष साह अंगद व मारीच, करन जोशी बाली, सूरज डंगवाल सुग्रीव, हयात सिंह रावत मंत्री, दीपक कांडपाल खर व अभिषेक शर्मा अहिरावण की शानदार भूमिका कर रहे हैं। सूर्पनखा के तीन रूपों में पूजा गोस्वामी, हर्षिता तिवारी व विनीता ने सुंदर प्रस्तुति दी।

:::::: बाक्स ::::::

नया ग्रुप, पहला सफल प्रयास

अल्मोड़ा : सरकार की आली में कुमाऊंनी रामलीला पहली बार हो रही है। खास बात यह है कि बच्चों द्वारा नवगठित टेलेंट ग्रुप का यह पहला सफल प्रयास है। अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में गु्रप से जुड़े बच्चे आयोजन को सफल बनाने में खुद ही जुटे। जिन्हें रामलीला कमेटी ने मंच दिया है। इनके अलावा पूर्व प्रधान योगेश नयाल, कमलेश पांडे, संदीप किरमोलिया, एडवोकेट महेश परिहार, शेखर जोशी, क्षेपं सदस्य प्रेमा किरमोलिया, प्रधान भागीरथी देवी, हरि दत्त जोशी, ममता तिवारी व पूरन सिंह बिष्ट आदि कई वरिष्ठ लोगों का बच्चों को पूरा सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी