आयोग की परीक्षा में 1286 अभ्यर्थी गैरहाजिर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्रुप सी की लिखित परीक्षा रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 03:33 PM (IST)
आयोग की परीक्षा में 1286 अभ्यर्थी गैरहाजिर
आयोग की परीक्षा में 1286 अभ्यर्थी गैरहाजिर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्रुप सी की लिखित परीक्षा रविवार को नगर के 10 केंद्रों पर हुई। जिसमें कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों 3659 में से 2373 ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 1286 गैरहाजिर रहे। सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सुबह 10 से 12 बजे तक हुई परीक्षा के लिए नगर में राजकीय इंटर कॉलेज, राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, एडम्स ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज तथा एसएसजे परिसर के अपर, लोअर व मिडिल कैंपस को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। हर केंद्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तथा केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई थी। सभी केंद्रों में अभ्यर्थियों के मोबाइल व कैलकुलेटर ले जाने को प्रतिबंधित किया गया था। नगर में परीक्षा के समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षों में जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

chat bot
आपका साथी