पेयजल किल्लत से लोग हलकान

मौलेखाल : विकास खंड सल्ट में इन दिनों भीषण पेयजल किल्लत बना हुआ है। लेकिन विभाग ग्रामीणों को पेयजल म

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 06:52 PM (IST)
पेयजल किल्लत से लोग हलकान

मौलेखाल : विकास खंड सल्ट में इन दिनों भीषण पेयजल किल्लत बना हुआ है। लेकिन विभाग ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है। बड़ी मुश्किल से तीन दिनों में एक बार पेयजल आपूर्ति की जा रही है। लेकिन वह भी ग्रामीणों के लिए नाकाफी हो रही है।

विकास खंड सल्ट में गुलार करगेत और नैंकड़ा पेयजल योजना द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन इन स्रोतों में पेयजल की कमी होने कारण अब यहां हालात काफी बदत्तर हो गए हैं। विभाग ने पेयजल वितरण के लिए रोस्टर प्रणाली लागू की है। जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने कहा है कि क्षेत्र में इन दिनों विवाह समारोह आयोजित हो रहे हैं। जबकि गर्मियों की छुट्टियों में मैदानी इलाकों से भी लोग अपने गांव आए हैं। लेकिन पेयजल किल्लत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रावत ने कहा है कि जिलाधिकारी एक ओर ग्रामीण इलाकों में घोड़े और खच्चरों से पानी उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं। लेकिन हालत इतनी खराब है कि विभाग टैंकर से सड़क मार्ग पर स्थित बाजारों तक को पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। रावत ने विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमितता को शीघ्र दूर नहीं किया गया तो वह ग्रामीणों के सहयोग से विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे।

chat bot
आपका साथी