शिक्षक पर शराब पीकर पढ़ाने का आरोप

चौखुटिया : राजकीय इंटर कालेज गैरखेत-स्याल्दे के शिक्षक-अभिभावक संघ ने विद्यालय में तैनात एक शिक्षक प

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 10:53 PM (IST)
शिक्षक पर शराब पीकर पढ़ाने का आरोप

चौखुटिया : राजकीय इंटर कालेज गैरखेत-स्याल्दे के शिक्षक-अभिभावक संघ ने विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर शराब के नशे में शिक्षण कार्य करने एवं अक्सर स्टाफ के साथ गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। कहा है कि इससे विद्यालय का माहौल बिगड़ रहा है। संघ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में शिक्षक को तत्काल यहां से अन्यत्र भेजने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में तैनात शिक्षक चंद्रशेखर तिवारी की कार्यशैली को लेकर स्कूल के अन्य शिक्षक व अभिभावक खफा हैं। जो अक्सर गाली-गलौच कर स्टाफ को परेशान करते रहते हैं। गत 13 मई को बाजार में किशोर कोटलिया के साथ मारपीट भी कर दी। पत्र में उन पर नशे की हालत में पठन-पाठन करने का आरोप भी लगाया है। मांग की है कि ऐसे शिक्षक को यहां से हटा दिया जाए। साथ ही इस विद्यालय के राइंका चिंतोली में समायोजित चल रहे दो अध्यापकों को शीघ्र मूल विद्यालय में वापस भेजे जाने की भी मांग की गई है। इसमें प्रधान बालम सिंह नेगी, बसंती देवी, राम सिंह, बाली राम, नवीन चंद्र, राजे सिंह, गोपाल दत्त व देवेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी