आंखिर गांवों को नसीब हुए डॉक्टर

अल्मोड़ा: पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा चिकित्सकों की कमी रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में

By Edited By: Publish:Mon, 04 May 2015 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 10:27 PM (IST)
आंखिर गांवों को नसीब हुए डॉक्टर

अल्मोड़ा: पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा चिकित्सकों की कमी रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर भी जाने से कतराते हैं। ऐसे समय में अल्मोड़ा जिले में चिकत्सकों की नियुक्ति ने पहाड़ों के लिए एक उम्मीद जगा दी है। लोक सेवा आयोग से चयनित 41 डाक्टर जिले को मिले हैं। सभी ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में तैनाती की गई है। इससे स्वास्थ्य सेवा में कुछ सुकून मिलने की उम्मीद जगी है।

जनपद में अर्से से चिकित्सकों का टोटा बना है। लोग स्वास्थ्य सुविधा को मोहताज हैं। इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। जिले में कुल 205 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं और दो-ढाई साल से आधे पद भी पूरे नहीं भर पाए। इन स्वीकृत पदों में से करीब 92 पद ही भरे थे। गत एक माह के अंदर लोक सेवा आयोग से चयनित डाक्टरों में से 41 अल्मोड़ा जिले में पहुंचे हैं। जिन्होंने पदभार संभाल लिया है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार अब तक भरे गए पदों की संख्या 133 हो गई है। सभी की तैनाती डॉक्टरों के इंतजार में तरसे ग्रामीण अस्पतालों में की गई है। इस तैनाती से पूरी राहत तो नहीं, मगर जहां तैनाती हुई है, उस क्षेत्र में ग्रामीणों को सुविधा जरूर मिलेगी। अब उन्हें इलाज के लिए मुख्यालय या दूर नहीं भटकना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी