आजम का पुतला फूंका

अल्मोड़ा : उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खॉ के विवादित बयान से वाल्मीकि समाज में खासा आक्रोश

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 05:27 AM (IST)
आजम का पुतला फूंका

अल्मोड़ा : उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खॉ के विवादित बयान से वाल्मीकि समाज में खासा आक्रोश है। बयान का विरोध जताते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने आजम खां का पुतला फूंका और इस बयान को धर्म और राष्ट्र विरोधी करार दिया।

उत्तराखंड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सिंकदर पंवार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खॉ का मुस्लिम धर्म अपनाने संबंधी बयान पूरी तरह राष्ट्र विरोधी है। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान रामपुर में वाल्मीकि समाज के लोगों को घरों की तोड़ने की घटना की भी निंदा की गयी। संगठन के अध्यक्ष सिंकदर पंवार ने कहा है कि वाल्मीकि विरोधी गतिविधियों को संगठन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।

पुतला दहन कार्यक्रम में राजपाल पंवार, सुरेश केशरी, सतीश कुमार, दीपक, चेतन, सुरेश परदेशी, मुकेश, देवदास पंवार, रमेश पारछा, प्रदीप कुमार, विजेंद्र, अजय, संदीप पंवार, कृष्ण, किट्टू आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी