चोरों का धावा, तोड़े तीन दुकानों के ताले

जागरण संवाददाता, रानीखेत : हाईवे से सटे बाजार क्षेत्रों में कुछ माह शांत रहने के बाद चोर गिरोह ने फि

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 10:21 PM (IST)
चोरों का धावा, तोड़े तीन दुकानों के ताले

जागरण संवाददाता, रानीखेत : हाईवे से सटे बाजार क्षेत्रों में कुछ माह शांत रहने के बाद चोर गिरोह ने फिर दस्तक दे दी है। सुयालबाड़ी के ढोकाने कस्बे में बदमाशों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़ हजारों का माल पार कर लिया। इससे क्षेत्र में हड़कंप है। व्यापारियों ने राजस्व पुलिस को तहरीर दे दी है।

दुस्साहसिक वारदात अल्मोड़ा व नैनीताल की अंतरजनपदीय सीमा पर सुयालबाड़ी में हुई। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ढोकाने बाजार में बीती देर रात चोर गिरोह ने धावा बोल दिया। चोरों ने हरीश खाती के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ महंगी दवाएं व गल्ले में रखी नगदी उड़ा ली। इसके बाद खीम सुयाल की परचून शॉप, फिर कुछ ही दूर खीनापानी में देवकी नंदन के जनरल स्टोर को निशाना बना लिया। यहां भी दुकानों के ताले तोड़ हजारों का माल पार कर लिया। अंदेशा है कि देर रात वाहनों की आवाजाही तथा रोशनी में शिनाख्त के डर से बदमाश ज्यादा सामान उड़ाने में नाकाम रहे। वारदात का पता शनिवार को तब लगा, जब दुकान स्वामी प्रतिष्ठान खोलने के लिए पहुंचे। दुकानों के ताले टूटे देख उनमें हड़कंप मच गया। इधर सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सिंह जीना ने राजस्व चौकी में वारदात की सूचना दी। उन्होंने चोर गिरोह के शीघ्र पर्दाफाश तथा बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया है। इधर पीडि़त व्यापारियों ने राजस्व चौकी में तहरीर दे दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अलबत्ता बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।

chat bot
आपका साथी