रानीखेत के 12 छात्रों को फ‌र्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट

संवाद सहयोगी रानीखेत विश्व ताइक्वांडो संघ ने नगर क्षेत्र के 12 खिलाड़ियों को फ‌र्स्ट डॉन ब्लैक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 04:26 PM (IST)
रानीखेत के 12 छात्रों को फ‌र्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट
रानीखेत के 12 छात्रों को फ‌र्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट

संवाद सहयोगी, रानीखेत : विश्व ताइक्वांडो संघ ने नगर क्षेत्र के 12 खिलाड़ियों को फ‌र्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट प्रदान की है। राज्य के 160 युवाओं ने इसके लिए परीक्षा दी थी। बेल्ट पाने वालों में सर्वाधिक खिलाड़ी आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) के विद्यार्थी हैं।

एपीएस में हुए सम्मान समारोह में जांबाज छात्रों को ब्लैक बेल्ट भेंट की गई। सचिव अल्मोड़ा ताइक्वांडो एसोसिएशन व अंतरराष्ट्रीय कोच नरेश तलरेजा (छठी डॉन ब्लैक बेल्ट) ने बताया कि बीते माह राज्य ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में ब्लैक बेल्ट परीक्षा हुई थी। राज्य भर के करीब 160 खिलाड़ियों ने परीक्षा दी। इसमें उत्तीर्ण 12 खिलाड़ी रानीखेत क्षेत्र से है। सर्वाधिक नौ एपीएस, माउंट सिनाई पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय व मिशन इंटर कॉलेज से एक-एक छात्र ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास की। ये खिलाड़ी विश्व में किसी भी देश में होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन हिमांशु उपाध्याय, कमलेश जोशी, प्रभात मेहरा, पूरन बिष्ट आदि ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।

==============

इन्हें मिली फ‌र्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट

=युवराज कुवार्बी, मुकेश शर्मा, प्रभात कपकोटी, मयंक मेहरा, मेहुल पंत, ज्योति बिष्ट, करन खानी, बैभव बिष्ट, नरेश फुलारा, योगेश फुलारा, भूपेश सिंह व दिशांक अधिकारी आदि।

chat bot
आपका साथी