जीप-कार में भिड़ंत, चार घायल

जागरण संवाददाता, रानीखेत : हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर बेलगाम रफ्तार हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ा रही

By Edited By: Publish:Fri, 16 Jan 2015 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jan 2015 10:46 PM (IST)
जीप-कार में भिड़ंत, चार घायल

जागरण संवाददाता, रानीखेत : हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर बेलगाम रफ्तार हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ा रही है। छड़ा के पास बेकाबू कार सामने से आ रही यात्रियों से भरी जीप से जा भिड़ी। हादसे में दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। बीच सड़क वाहनों की टक्कर से करीब आधा घंटा यातायात भी बाधित रहा।

लोनिवि निर्माण खंड रानीखेत में तैनात कर्मचारी परमानंद जोशी व टीडी जोशी निजी कार डीएल-6 सी-8755 से शुक्रवार को रानीखेत से अल्मोड़ा मुख्यालय जा रहे थे। स्टेट हाईवे से खैरना पुल पार कर ये लोग छड़ा के पास पहुंचे ही थे कि बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही मैक्स यूके 02-टीए-0713 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बीच सड़क गाड़ियों की भिड़ंत से जाम लग गया।

संयोग से जीप सवार उमेश सिंह पुत्र भगवान सिंह व उसकी पत्‍‌नी अनीता निवासी नवाबगंज रामपुर (यूपी) घायल गई। इधर कार सवार लोनिवि कर्मचारियों को भी हल्की चोट पहुंची।

चौकी प्रभारी देवनाथ गोस्वामी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शील हॉस्पिटल लाया गया। चिकित्सक के मुताबिक सभी की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उधर मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, तब जाकर आंधे घंटे बाद जाम खुल सका।

chat bot
आपका साथी