शत प्रतिशत मतदान को छात्राओं ने निकाली रैली

संवाद सहयोगी द्वाराहाट जीजीआइसी की छात्राओं ने नगर व समीपवर्ती क्षेत्रों में रैली निकाल लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:33 AM (IST)
शत प्रतिशत मतदान को छात्राओं ने निकाली रैली
शत प्रतिशत मतदान को छात्राओं ने निकाली रैली

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : जीजीआइसी की छात्राओं ने नगर व समीपवर्ती क्षेत्रों में रैली निकाल लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उधर जीआइसी बटुलिया में गोष्ठी हुई तो महाविद्यालय में अभाविप कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

जीजीआइसी में प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने रैली का शुभारंभ किया। रैली कालीखोली, मुख्य चौराहा, मल्ली बाजार, दूनागिरि व रानीखेत रोड होकर निकली। हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकाएं थामे नारे लगाती हुई छात्राओं ने 11 अप्रैल को बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य तनुजा ने छात्राओं से अपने घर व गाव में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा।

उधर जीआइसी बटूलिया में प्रधानाचार्य बीसी पाठक ने विद्यार्थियों से समाज में जनचेतना के लिए अभियान चलाने को कहा। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान संबंधी पत्रक भी बांटे। स्वीप प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी ने बताया कि विद्यालय की ओर से वोटर हेल्पलाइन, चौपाल व मानव श्रृंखला बना लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान आठ मई तक चलेगा। इधर अभाविप कार्यकर्ताओं ने भी महाविद्यालय में जिला सह संयोजक राजेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी