कादिलगंज पुल के पास सड़क किनारे मिला युवक का शव, वाहन से दुर्घटना की आशंका

चंदौली के सोनहुल गांव स्थित कादिलगंज पुल के पास किसी वाहन की चपेट में आने से भीषमपुर गांव निवासी इस्तखार पठान उर्फ लकड़ू (20) की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 12:15 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 04:01 PM (IST)
कादिलगंज पुल के पास सड़क किनारे मिला युवक का शव, वाहन से दुर्घटना की आशंका
कादिलगंज पुल के पास सड़क किनारे मिला युवक का शव, वाहन से दुर्घटना की आशंका
चंदौली, जेएनएन। सोनहुल गांव स्थित कादिलगंज पुल के पास किसी वाहन की चपेट में आने से भीषमपुर गांव निवासी इस्तखार पठान उर्फ लकड़ू (20) की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले लोग सड़क किनारे युवक का शव देख सन्न हो गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

   भीषमपुर गांव निवासी स्‍व मुख्तार उर्फ ताई के तीन पुत्रों में इस्तेखार सबसे  छोटा था। वह किसी यात्री वाहन पर हेल्पर का काम कर परिवार का जीवन यापन करता था।गुरुवार की दोपहर  साइकिल से अमरा  गांव निवासी अपनी बहन के यहां गया था । देर शाम लगभग सात बजे बहन के घर से अपने घर जाने को निकला। आशंका जताई जा रही  कि कादिलगंज पुल के पास  किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी जाे मौत की वजह हो सकती है। मृतक के भाई बबलू की तहरीर पर पुलिस सड़क दुर्घटना में इस्तेखार की मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।

chat bot
आपका साथी