157 प्रवासी श्रमिकों को लेकर सोनभद्र पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एक दर्जन से अधिक मिले संदिग्‍ध

गौतमबुद्ध नगर के दनकौर रेलवे स्टेशन से मंगलवार की शाम प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 10 बजे कुल 157 को लेकर सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंची।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 03:05 PM (IST)
157 प्रवासी श्रमिकों को लेकर सोनभद्र पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एक दर्जन से अधिक मिले संदिग्‍ध
157 प्रवासी श्रमिकों को लेकर सोनभद्र पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एक दर्जन से अधिक मिले संदिग्‍ध

सोनभद्र, जेएनएन। गौतमबुद्ध नगर के दनकौर रेलवे स्टेशन से मंगलवार की शाम प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 10 बजे सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां कुल 157 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसमें जनपद के विभिन्न नगरों व गांवों के अलावा झारखंड व छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक थे।

रेलवे स्टेशन पर हुई थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध मिले एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया है। प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्टेशन परिसर में ही लंच पैकेट, पानी की बोतल व बच्चों के लिए बिस्किट देकर उन्हें पैतृक आवास बसों से रवाना किया गया। यात्रा के दौरान यात्री भूख व प्यास से तड़प गए। सोनभद्र में खाना व पानी मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

इससे पूर्व जनपद में आठ मई को गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 12 सौ यात्री पहुंचे थे। जिसमें चार संदिग्ध पाए गए थे और उनके स्वैब की जांच कराई गई थी, जिसमें बहराइच के दो व फिरोजाबाद का एक युवक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें उपचार के लिए मीरजापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी