स्‍कूल में खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलसी रसोइया की इलाज के दौरान देर रात मौत Varanasi news

हरहुआ ब्लाक के करोमा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को रसोई में खाना बनाते समय गैस रिसाव के बाद लगी आग में झुलसी रसोइयां अमरावती देवी की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:46 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 03:40 PM (IST)
स्‍कूल में खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलसी रसोइया की इलाज के दौरान देर रात मौत Varanasi news
स्‍कूल में खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलसी रसोइया की इलाज के दौरान देर रात मौत Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। हरहुआ ब्लाक के करोमा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को रसोई में खाना बनाते समय गैस रिसाव के बाद लगी आग में झुलसी रसोइया अमरावती देवी की मौत हो गई। दरअसल सोमवार की सुबह स्‍कूल में अमरावती देवी (70) सहित दो अन्‍य रसोइया खाना बना रही थीं कि इसी दौरान गैस सिलेंडर से आग लग गई और तीन रसोइयां समेत दो बच्‍चे भी झुलस गए थे।

घायलों को तुरंत ही कबीर चौरा मंडलीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के बाद रात में इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी अमरावती देवी की कबीर चौरा अस्पताल में ही मौत हो गई। निसंतान अमरावती 30 साल पहले से ही अपने भाई मटरू यादव निवासी करोमा के साथ रह रही थीं। वहीं मौत की जानकारी होने के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। 

chat bot
आपका साथी