कैंट रेलवे स्‍टेशन क्षेत्र से देह व्‍यापार के धंधे में लिप्‍त आठ महिलाएं हिरासत में Varanasi news

अवैध देह व्‍यापार के धंधे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार की रात सिगरा पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त आठ महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 11:43 AM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 11:48 AM (IST)
कैंट रेलवे स्‍टेशन क्षेत्र से देह व्‍यापार के धंधे में लिप्‍त आठ महिलाएं हिरासत में Varanasi news
कैंट रेलवे स्‍टेशन क्षेत्र से देह व्‍यापार के धंधे में लिप्‍त आठ महिलाएं हिरासत में Varanasi news
वाराणसी, जेएनएन। कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध देह व्‍यापार के धंधे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार की रात सिगरा पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त आठ महिलाओं को हिरासत में ले लिया। शराब के नशे में ये महिलाएं रात में स्टेशन परिसर में आए दिन हंगामा करती रहती हैं।

आसपास के कई होटलों की मिलीभगत से अवैध धंधे का व्यापार कैंट स्टेशन क्षेत्र में भी बढ़ता जा रहा है। गाजीपुर जिले में एक मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने वाराणसी में सक्रियता दिखाते हुए इन महिलाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस अब पूछताछ कर पूरे गिरोह की जांच पड़ताल में जुट गई है ताकि काशी को इनसे मुक्ति दिलाई जा सके। पुलिस ने संबंधित धाराओं में पकड़ी गई महिलाओं को पाबंद भी किया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी