पूर्वांचल में पहुंचा 'तितली' का असर, बादलों की आवाजाही संग कई जिलों में हुई बूंदाबांदी

तितली चक्रवात का असर अब उड़ीसा के बाद पूर्वी उत्‍तर प्रदेश तक पहुंच चुका है, दोपहर बाद बादलों ने सूरज का ताप कम किया तो बूंदाबांदी के बीच तापमान भी गिरा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 01:52 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 06:14 PM (IST)
पूर्वांचल में पहुंचा 'तितली' का असर, बादलों की आवाजाही संग कई जिलों में हुई बूंदाबांदी
पूर्वांचल में पहुंचा 'तितली' का असर, बादलों की आवाजाही संग कई जिलों में हुई बूंदाबांदी
वाराणसी (जेएनएन) । 'तितली' चक्रवात के उड़ीसा में कहर मचाने के बाद से अब इसका असर फ‍िलहाल पश्चिम बंगाल तक दिख रहा है। मगर दोपहर बाद पूर्वांचल में भी इसका असर दिखाई पड़ा। आसमान में इस दौरान काले बादलों का जमघट तो हुआ ही कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं के चलने और दिन में सूर्य की तल्‍खी कम होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। 

मौसम विज्ञानियों ने भी इस बाबत अंदेशा पूर्व में जताया था कि जमीन पर तितली चक्रवात का असर भले ही कम हो जाए मगर आगे बढ़ते हुए यह कुछ इलाकों में बूंदा बांदी करा सकता है। हालांकि यह पूर्वांचल में कितना असर डालेगा काफी हद तक स्‍थानीय परिस्थितियों पर ही निर्भर करता है। पूर्वांचल के कई जिलों में बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही से अब मौसम भले ही खुशगंवार हो गया है मगर बादलों का और असर हुआ तो पूर्वांचल में ठंड का जल्‍द आगमन हो सकता है। 

chat bot
आपका साथी