वाराणसी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता इतरत हुसैन का वीडियो वायरल, कारोबारी को धमकाने का आरोप

इतरत हुसैन का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियाे में वह असलहे से लैस होकर ए‍क बिल्डिंग में घुस रहे हैं। उनपर एक कारोबारी ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए इतरत और उनकी पत्नी के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 02:10 PM (IST)
वाराणसी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता इतरत हुसैन का वीडियो वायरल, कारोबारी को धमकाने का आरोप
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता इतरत हुसैन का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।

वाराणसी, जेएनएन। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता इतरत हुसैन का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियाे में वह असलहे से लैस होकर ए‍क बिल्डिंग में घुस रहे हैं। उनपर एक कारोबारी ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए इतरत और उनकी पत्नी के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।जारी वीडियो में कमर में असलहा लगाए और उसे निकालते भाजपा नेता साफ दिखाई दे रहे हैं।   

भाजपा नेता पर धमकाने का आरोप लगाने वाले पटाखा कारोबारी के अनुसार यह घटना 24 नवंबर की है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता पर धमकी देने का आरोप लगाने के बाद इस मामले में थाने में  मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बेनिया निवासी पटाखा कारोबारी सैयद शावी अली ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता इतरत हुसैन और उनकी पत्नी के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कारोबारी ने इस बाबत चेतगंज थाने में इतरत हुसैन और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। पु‍लिस के अनुसार घटना बीतेे 24 नवम्बर की है। इस संबंध में घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार कारोबारी संंग भाजपाा नेता का सम्पत्ति का विवाद है।

chat bot
आपका साथी