वाराणसी नगर निगम : साढ़े तीन लाख जनता के हाथ बनारस की स्वच्छता तकदीर, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा प्रारंभ

वाराणसी नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। मार्च में रिजल्ट आने वाला है। इस परीक्षा में नगर निगम प्रशासन के समक्ष सर्वाधिक कठिन पेपर सिटीजन फीडबैक है क्योंकि इस बार इसका फार्मेट बदल दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:58 AM (IST)
वाराणसी नगर निगम : साढ़े तीन लाख जनता के हाथ बनारस की स्वच्छता तकदीर, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा प्रारंभ
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा प्रारंभ हो गई है।

वाराणसी, जेएनएन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। मार्च में रिजल्ट आने वाला है। इस परीक्षा में नगर निगम प्रशासन के समक्ष सर्वाधिक कठिन पेपर सिटीजन फीडबैक है, क्योंकि इस बार इसका फार्मेट बदल दिया है। इसे देखते हुए बुधवार को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। इसमें नगर निगम के हर अधिकारी-कर्मचारी को लक्ष्य दिया गया। हर दिन दो-दो सौ लोगों से संपर्क किया जाएगा। कुल साढ़े तीन लाख जनता से फीडबैक लेना है।

प्रभारी अधिकारी आइईसी डा. अनुश्री श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद पांचों जोन के जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक को फीडबैक को लेकर जानकारी दी। स्पष्ट किया कि सर्वे में आठ सवालों का जवाब देकर लोग अपने शहर का मान बढ़ा सकते हैं। यह सिटीजन फीडबैक 31 मार्च तक चलेगा। फेस टू फेस के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम मार्च में आएगी।

इस बार 1800 का पूर्णांक 

इस बार जनता को फोन करके कुछ नहीं पूछा जाएगा बल्कि जनता स्वयं जानकारी देगी। पिछले सर्वेक्षण में जहां सिटीजन फीडबैक के 1500 नंबर थे, इस बार इसे 1800 कर दिया है। इसमें फीडबैक 600 नंबर हैं। वहीं 1200 नंबर इंगेजमेंट, एक्सपीरियंस, स्वच्छता एप और इनोवेशन के रूप में बांट दिए गए हैं।

फीडबैक के लिए ये आठ सवाल

-क्या आपको पता है कि बनारस स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहा है।

-स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बनारस की रैंक क्या थी?

-आसपास की स्वच्छता के आधार पर बनारस को 0-10 में कितने नंबर देंगे।

-व्यावसायिक व पब्लिक एरिया की स्वच्छता को 0-10 में कितने नंबर देंगे।

-कचरा संग्रहण में सूखा और गीला कचरा अलग करने को कहा जाता है।

-शहर के सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों को 0-10 में कितने नंबर देंगे।

-क्या जानते हैं कि गूगल से पास के सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय की जानकारी ले सकते हैं।

-क्या सफाई संबंधित शिकायत आप स्वच्छता एप पर कर सकते हैं।

सिटीजन फीडबैक में छह श्रेणी

-14 साल से अधिक उम्र के छात्र

-एनजीओ, सरकारी अधिकारी, सामाजिक संगठन, सिविल सोसाइटी, शहर के प्रमुख नागरिक

-रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन

-व्यापारिक संगठन

-अस्पताल

-प्राइवेट आफिस

ऐसे लिया जाएगा सिटीजन फीडबैक

-हर पार्क में पांच लोगों से

-कुल मकानों का आधा प्रतिशत

-शहर के एक प्रतिशत दुकानदारों से

-10 प्रतिशत एजुकेशन इंस्टीट्यूट से

-पांच प्रतिशत रेस्टोरेंट, ढाबा से

-पांच प्रतिशत बल्क वेस्ट जनरेटर

-एक फीसद सरकारी-प्राइवेट आफिस से

-10 प्रतिशत पर्यटन क्षेत्र से

-ट्रांसपोर्ट हब पर पांच लोगों से

chat bot
आपका साथी