Vande Bharat प्रवासी भारतीयों को लेकर वाराणसी आया एयर इंडिया का स्पेशल विमान, भेजे गए क्‍वारंटाइन सेंटर

विदेश में फंसे प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सोमवार को दोपहर 2 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 12:35 AM (IST)
Vande Bharat प्रवासी भारतीयों को लेकर वाराणसी आया एयर इंडिया का स्पेशल विमान, भेजे गए क्‍वारंटाइन सेंटर
Vande Bharat प्रवासी भारतीयों को लेकर वाराणसी आया एयर इंडिया का स्पेशल विमान, भेजे गए क्‍वारंटाइन सेंटर

वाराणसी, जेएनएन। लंदन से प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सोमवार को दोपहर दो बजे बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। विमान से आए कुल 112 यात्रियों में से 83 एलबीएस एयरपोर्ट पर उतरे। जिन्हें टर्मिनल भवन में जांच के बाद चार बसों से शहर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सुरक्षा में लगे जवानों द्वारा काफी एहतियात बरती गई।

वंदे भारत अभियान के तहत एयर इंडिया के विमान एआइ-112 से प्रवासी भारतीयों को लंदन से पहले दिल्ली लाया गया। फिर दिल्ली से दोपहर 1.05 बजे उड़ान भरने के बाद वही विमान दो बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। विमान यात्रियों में से 83 बनारस में उतर गए, बाकी को लेकर विमान गया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर गया। एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर टॢमनल भवन में प्रवेश दिया गया। यात्रियों का सामान सैनिटाइज कराने के बाद कस्टम व इमिग्रेशन जांच की गई। चिकित्सकों ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग में किसी यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे।

56 दिन बाद दिखी चहल-पहल

लॉकडाउन के साथ 24 मार्च से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कमर्शियल विमानों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। विमानों का आवागमन नहीं होने से सन्नाटा पसरा हुआ है। 56 दिनों बाद सोमवार को प्रवासी भारतीयों के आगमन के चलते अधिकारियों और यात्रियों की सरगर्मी एयरपोर्ट पर दिखाई पड़ी।

एयरपोर्ट टर्मिनल किया सैनिटाइज

प्रवासी भारतीयों के आगमन के पूर्व और उनके जाने के बाद एयरपोर्ट सैनिटाइजेशन किया गया। टर्मिनल भवन में लगी मशीनों, कांच, नल की टोटी, गेट समेत सभी स्थानों को एक-एक कर सैनिटाइजेशन किया गया।

 

83 यात्रियों की जांच में लगे डेढ़ घंटे

प्रवासी भारतीय दोपहर दो बजे एयरपोर्ट पर पहुंच गए, लेकिन 83 यात्रियों की जांच में स्वास्थ्य विभाग की टीम को डेढ़ घंटे लग गए। विमान उतरने के बाद 10-10 यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। उनकी थर्मल स्कैनिग करके टर्मिनल वन में प्रवेश दिया गया। दिन में 3:30 बजे यात्री टॢमनल भवन से बाहर निकलना शुरू किए।

फेस शील्ड में दिखे यात्री और जवान

विमान यात्रियों के साथ सीआइएसएफ के जवान प्लास्टिक की फेस शील्ड लगाए रहे। अनुमान लगाया जा रहा कि निकट भविष्य में विमान सेवा प्रारंभ होती हैं तो यात्री संग सुरक्षाकर्मी फेस शील्ड में दिखाई पड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी