UP college की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, अब आवेदन करने के लिए 15 जून तक का मिला मौका

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उदय प्रताप महाविद्यालय (यूपी कॉलेज) प्रशासन ने 10 जून से होने वाली प्रवेश परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:24 AM (IST)
UP college की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, अब आवेदन करने के लिए 15 जून तक का मिला मौका
UP college की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, अब आवेदन करने के लिए 15 जून तक का मिला मौका

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उदय प्रताप महाविद्यालय (यूपी कॉलेज) प्रशासन ने 10 जून से होने वाली प्रवेश परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी हैं। प्रवेश परीक्षा की नई तिथि अब बाद घोषित की जाएगी। दूसरी ओर स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को आवेदन करने की तिथि भी बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित थी।

प्राचार्य डा. अवधेश सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा फार्म 20 मार्च से ऑनलाइन है। लॉकडाउन के चलते आवेदकों की संख्या काफी कम है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में कम फार्म आए हैं। गत वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब 12000 आवेदन आए थे। प्रवेश परीक्षा उपनियंत्रक डा. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य-ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये व एससी/एसटी के छात्रों के लिए 650 रुपये शुल्क निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

काशी विद्यापीठ में अब 10 जून तक आवेदन करने का मौका

जासं, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के अब दस जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 30 मई थी। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि तीसरी बार बढ़ाई है। विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब तक करीब 25,000 आवेदन आए हैं। जबकि प्रवेश परीक्षा का आवेदन 15 मार्च से ही ऑनलाइन है। गत वर्ष 32,500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उसकी तुलना में 7,500 आवेदन कम आए हैं। 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म 21 जून तक भरे जा सकते हैं।

हरिश्चंद्र कॉलेज : लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार  

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में लगभग एक माह में करीब 2,500 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा का फार्म भरा है। कॉलेज प्रशासन ने फार्म 22 अप्रैल को ऑनलाइन किया था। हालांकि लॉकडाउन को देखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। प्राचार्य डा. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि गत वर्ष 13,663 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा का फार्म भरा था।

chat bot
आपका साथी