गाजीपुर में अनियंत्रित स्‍कूल वाहन सड़क किनारे पलटने से मचा हड़कंप, कई छात्र हादसे में चोटिल

शादियाबाद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कुदूरतुल्ला स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर गांव से स्कूल को आ रही थी कि गुरुवार की सुबह पलट गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:46 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 04:25 PM (IST)
गाजीपुर में अनियंत्रित स्‍कूल वाहन सड़क किनारे पलटने से मचा हड़कंप, कई छात्र हादसे में चोटिल
गाजीपुर में अनियंत्रित स्‍कूल वाहन सड़क किनारे पलटने से मचा हड़कंप, कई छात्र हादसे में चोटिल

गाजीपुर, जेएनएन। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कुदूरतुल्ला स्थित एक निजी स्कूल का छोटा वाहन बच्चों को लेकर गांव से स्कूल को आते समय गुरुवार की सुबह पलट गया। सुबह आठ बजे धावा फरीदपुर के पास तेज गति से आ रहा स्‍कूल वाहन अनयंत्रित होने के बाद जैसे ही सड़क के किनारे पलटा वैसे ही चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद जानकारी होते ही सभी बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया।

स्‍थानीय लोगों के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं मगर कुल बच्‍चों को हल्की चोट आई है। वहीं स्‍कूल प्रबंधन को खबर करने के साथ ही बच्‍चों की प्राथमिक चिकित्‍सा करने के बाद उनके घर छोड़ दिया गया है। जानकारी होने के बाद अभिभावकों में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन अस्‍पताल पहुंचकर बच्‍चों का हाल जाना। हालांकि हादसे में मामूली चोट लगने की वजह से सभी ने राहत क‍ी सांस ली है।

लोगों में आक्रोश

शादियाबाद थाना क्षेत्र के धांवा फरीदपुर में गुरुवार सुबह एलएसी पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी पलटने के बाद कुछ छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गये। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि वह गाड़ी उठाने नहीं देंगे जब तक कि स्कूल प्रबंधक मौके पर नहीं आएंगे। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने की भी कोशिश की।

chat bot
आपका साथी