नवरात्र पर महिषासुर का गुणगान करना प्राथमिक विद्यालय के दाे शिक्षकों को पड़ा भारी Jaunpur news

गुरु की गरिमा को तार-तार करने वाले ऐसे दो प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को निलंबित कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 08:27 AM (IST)
नवरात्र पर महिषासुर का गुणगान करना प्राथमिक विद्यालय के दाे शिक्षकों को पड़ा भारी Jaunpur news
नवरात्र पर महिषासुर का गुणगान करना प्राथमिक विद्यालय के दाे शिक्षकों को पड़ा भारी Jaunpur news

जौनपुर, जेएनएन। गंगा-जमुनी तहजीब के मिसाल नगर जौनपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले वह लोग हैं जिन्हें समाज में गोविंद से भी ऊंची पदवी दी गई है। गुरु की गरिमा को तार-तार करने वाले ऐसे दो प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को निलंबित कर दिया।

 नवरात्र के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय खुटहन में तैनात शिक्षक दिनेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर महिषासुर को यदुवंशी कुल का गौरव दर्शाते हुए शहादत पर नमन किए जाने का पोस्ट चित्र सहित फेसबुक पर डाला गया था। जनमानस में बढ़ते आक्रोश के चलते पुलिस ने उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया। इसी कड़ी में मड़ियाहूं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रइयां के शिक्षक अनिल दीप चौधरी ने भी महिषासुर को प्रजापालक की संज्ञा देते हुए अशोभनीय पोस्ट डाला था।

जानकारी के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह पूर्व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व राष्ट्र विरोधी पोस्ट न डालने के लिए खबरदार किया था। बावजूद इसके यह शिक्षक गरिमा को तार-तार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी