#वारदात : गाजीपुर में दो पक्षों में विवाद, मारपीट के बीच लाइसेंसी बंदूक से किया फायर

नंदगंज थाना क्षेत्र के बहादीपुर गांव में बुधवार को गड़ही पाटने को लेकर हुए विवाद में यादव और बिंद बिरादरी में विवाद हो गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 12:25 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 12:48 PM (IST)
#वारदात : गाजीपुर में दो पक्षों में विवाद, मारपीट के बीच लाइसेंसी बंदूक से किया फायर
#वारदात : गाजीपुर में दो पक्षों में विवाद, मारपीट के बीच लाइसेंसी बंदूक से किया फायर

गाजीपुर, जेएनएन। नंदगंज थाना क्षेत्र के बहादीपुर गांव में बुधवार को गड़ही पाटने को लेकर हुए विवाद में यादव और बिंद बिरादरी में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि यादव पक्ष के लोगों ने लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया। जिससे गोली विदेशी बिंद और महिला गांगी बिंद को लग गई। आनन-फानन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे गुस्साए बिंद बिरादरी के लोगों ने आरोपित के घर जमकर तोड़फोड़ के साथ ही एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला किसी तरह शांत करने का प्रयास किया।

पुलिस के मुताबिक बहादीपुर गांव निवासी अमेरिका यादव ग्राम समाज की गड़ही को पाट रहे थे। इस पर गांव के विदेशी बिंद और महिला गांगी विरोध शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों की पक्षों की ओर से लाठी-डंडा निकल गया। जमकर हुई मारपीट के बाद एक पक्ष की ओर से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गांव में मारपीट, फायरिंग और अगजनी की घटना से तनाव की स्थिति बनी हुई गई। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर कानून व्‍यवस्‍था बनाने में जुटे हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी