सोनभद्र के चोपन में बोलेरो का टायर फटने से घायल हुए नौ में से दो लोगों की मौत

चोपन के ग्राम पंचायत सलखन से नौ श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ में नहाने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह में बोलेरो का टायर फट गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 02:51 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 02:51 PM (IST)
सोनभद्र के चोपन में बोलेरो का टायर फटने से घायल हुए नौ में से दो लोगों की मौत
सोनभद्र के चोपन में बोलेरो का टायर फटने से घायल हुए नौ में से दो लोगों की मौत
सोनभद्र, जेएनएन। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलखन से नौ श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ में नहाने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह में बोलेरो का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इससे बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो गए।

जहां से सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में बंधु गोंड़ (70), हिच्छन दुबे (80) निवासी सलखन की मौत हो गई। घायलों में प्रहलाद गुप्ता (50), पप्पू विश्वकर्मा (45), चेखूर यादव (65), महादेव उर्फ धोनी पनिका (45), कोमल (65), शिव पूजन गोंड़ (60), श्रीकांत दुबे (50) निवासी सलखन का उपचार चल रहा है। 

chat bot
आपका साथी