पुलिस के पीछा करने पर खंभे से टकराया ट्रैक्टर, ग्रामीणों के उग्र होते ही जान बचाकर भागे

वाराणसी में पुलिसकर्मियों द्वारा शुक्रवार को पीछा करने ट्रैक्टर-ट्राली रामपुर त्रिमुहानी के पास बिजली के खंभे से टकरा पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 11:21 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:42 AM (IST)
पुलिस के पीछा करने पर खंभे से टकराया ट्रैक्टर, ग्रामीणों के उग्र होते ही जान बचाकर भागे
पुलिस के पीछा करने पर खंभे से टकराया ट्रैक्टर, ग्रामीणों के उग्र होते ही जान बचाकर भागे

वाराणसी, जेएनएन। हूटर बजाते जीप सवार पुलिसकर्मियों द्वारा शुक्रवार को प्रातः पीछा करने पर डर से भाग रहा ट्रैक्टर-ट्राली रामपुर त्रिमुहानी के पास बिजली के खंभे से टकरा पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक मुंशी राजभर घायल हो गया। घटना के ग्रामीण उग्र होकर लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो जीप सवार पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भाग खड़े हुए। घटना के बाद एक दारोगा की अवैध वसूली से क्षुब्ध गांव के दर्जनों किसान थाने आ गए।

बताते है कि मिर्जामुराद के भोरकलां गांव निवासी किसान विजय शंकर मिश्र अपने खेत से मिट्टी निकलवाने हेतु खनन विभाग से 27 व 28 मई के दो दिन का परमिशन करा मिट्टी निकलवाने के बाद शुक्रवार को प्रातः साढ़े पांच बजे ट्रैक्टर-ट्राली से खेत मे गोबर भेजवाया। चालक मुंशी राजभर खेत मे गोबर गिरा खाली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस लौट रहा था कि इसी बीच मिर्जामुराद थाना की पुलिस सरकारी जीप से हूटर बजाते ट्रैक्टर-ट्राली का पीछा कर ली।चालक डर से भागते समय रामपुर त्रिमुहानी (कपसेठी) के पास बिजली के खंभे में टकरा पलट गया।हादसे में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ चालक घायल हो गया।

अवैध वसूली का लगाया आरोप

हादसे को देख आस-पास के ग्रामीण उग्र होकर जब लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो जीप सवार पुलिसकर्मी भाग निकले। घटना के बाद किसान के पुत्र अवधेश उर्फ गुड्डू मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनभर से अधिक ग्रामीण शिकायत दर्ज कराने थाने आ गए।ग् रामीणों का आरोप रहा कि थाने के एक दारोगा द्वारा ट्रैक्टर चालको को परेशान कर भारी अवैध वसूली की जाती है। सफेदपोश मामले को मैनेज कराने में जुटे रहे।गुस्सा शांत होने पर ग्रामीण पुलिस को कोसते हुए विधायक को मोबाइल पर मामले से अवगत करा वापस घर लौट गए। मिर्जामुराद थानाप्रभारी सुनीलदत्त दुबे ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर जीप से पुलिस को भेजा गया था। ट्रैक्टर अगर खनन में नही था तो चालक को नही भागना चाहिए था।

chat bot
आपका साथी