Top Varanasi News Of The Day, 29 June 2020 : चौराहों पर होगा बाबा का लाइव दर्शन, मुख्तार के तीन शातिर गिरफ्तार, इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम शुरू

बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी 29 जून को सुर्खियां बटोरीं जानिए 7 बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:01 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 29 June 2020 : चौराहों पर होगा बाबा का लाइव दर्शन, मुख्तार के तीन शातिर गिरफ्तार, इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम शुरू
Top Varanasi News Of The Day, 29 June 2020 : चौराहों पर होगा बाबा का लाइव दर्शन, मुख्तार के तीन शातिर गिरफ्तार, इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम शुरू

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी 29 जून को सुर्खियां बटोरीं जिनमें चौराहों पर होगा बाबा का लाइव दर्शन, मुख्तार के तीन शातिर गिरफ्तार, इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम शुरू, लापता जूनियर डाॅक्‍टर लौटा, बारिश ने तोड़ा रिकाॅर्ड आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम 7 बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

वाराणसी में चौराहों पर होगा बाबा का लाइव दर्शन, आरती-अनुष्ठान के टिकट शुल्क में नहीं होगी बढ़ोतरी

अपने मन भावन मास सावन पर्यंत बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ अपनी नगरी में चौराहों पर लाइव होंगे। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए यूनिपोल की एलईडी पर बाबा का लाइव दर्शन किया जा सकेगा। सावन की तैयारियों के संबंध में सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि इस बार सावन में दर्शन-पूजन, आरती-अनुष्ठान शुल्क में कोई बढोतरी नहीं की जाएगी।

वाराणसी के छावनी स्थित ठिकाने पर छापेमारी, मुख्तार अंसारी गैंग के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार

वाराणसी में प्रमुख मछली व्यवसायी के छावनी स्थित ठिकाने पर सोमवार को छापेमारी की गई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से गठित टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मुख्तार गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित मछली पालन को लेकर बड़े पैमानों पर कालाबाजारी किया करते थे। वहीं वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने तीनों आरोपितों से पूछताछ भी की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसएसपी ने बताया कि पूरी तरह जांच होने की बाद ही मामला उजागर होगा। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ और पड़ताल की प्रक्रिया पूरी कर स्थिति जल्द ही स्पष्ट की जाएगी। वहीं, मछली कारोबारी को हिरासत में लिए जाने की सूचना से मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े जिले के अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Varanasi Airport : अब पर यात्रियों को नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम शुरू

लाल बाहदुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को सोमवार से इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम की सुविधा मिलने लगी। इससे विमान यात्रियों को यात्रा करना काफी आसान होगा। साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से और मजबूत हो जाएगी। इन लाइन लगेज सिस्टम में काम करने के लिए 40 से अधिक कर्मचारियों को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के निर्देश पर पूर्व में ही मुख्यालय में ट्रेनिंग दी जा चुकी थी। सोमवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने इसका शुभारंभ किया।

ट्रामा सेंटर बीएचयू का लापता जूनियर डाॅक्‍टर लौटा, लंका थाने की पुलिस कर रही पूछताछ

ट्रामा सेंटर बीएचयू के सुश्रुत छात्रावास से रविवार की दोपहर लापता हुआ सर्जरी का एक जूनियर डाॅक्टर सोमवार को वापस लौट आया। पुलिस अब उससे सभी पहलुओं को ध्‍यान में रख पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि सीनियर उस पर दबाव बनाते थे। इसके अलावा साथ मे काम करने वालों से भी उनके अच्छे संबंध नही थे। वहीं इंस्पेक्टर लंका अश्विनी चतुर्वेदी का कहना है कि डॉक्टर से पूरी तरह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

बारिश ने तोड़ दिया 12 साल का रिकाॅर्ड, अभी तक 365 मिमी हो चुकी बरसात

Varanasi Weather Upate बनारस में इस जून की बारिश ने सोमवार को भोर में ही 12 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। रविवार सुबह आठ से सोमवार रात आठ बजे तक करीब 55 मिमी बारिश हुई। इससे पहले इस माह में 310 मिमी बरसात हुई थी। कुल मिलाकर अभी तक 365 मिमी बारिश हो चुकी हैं, जबकि इस माह में दो दिन शेष है। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि वर्ष 2008 के जून माह में 345 मिमी बारिश दर्ज की कई थी। बताया कि अभी एक जुलाई तक बरसात होने की संभावना बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी