Top Varanasi News Of The Day, 20 February 2020 : युवक का शव मिलने से सनसनी, पैंट्रीकार में बरकरार रहेगा शिव मंदिर, मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण

बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 03:44 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 03:44 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 20 February 2020 : युवक का शव मिलने से सनसनी, पैंट्रीकार में बरकरार रहेगा शिव मंदिर, मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण
Top Varanasi News Of The Day, 20 February 2020 : युवक का शव मिलने से सनसनी, पैंट्रीकार में बरकरार रहेगा शिव मंदिर, मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण
वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें युवक का शव मिलने से सनसनी, पैंट्रीकार में बरकरार रहेगा शिव मंदिर, मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण, अखिलेश यादव के बेटे को दिया आशीर्वाद, पूर्वांचल में बादलों ने डाला डेरा आदि खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।
 
 
वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम कालोनी में युवक का सुबह शव मिलने से सनसनी
कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम कालोनी, सिकरौल में गुरुवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्‍ध हाल में सिर कूचा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्‍त अरविंद कुमार के रुप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की छानबीन करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है। आशंका के आधार पर मृतक के मित्रों हरिओम चौहान, भोनू गुप्ता, कल्लू चौहान और जादू चौहान उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सभी आरोपित सिकरौल के ही निवासी बताए गए हैं।
 
 
Kashi mahakal express : ट्रेन की पैंट्रीकार में बरकरार रहेगा छोटा शिव मंदिर, कर्मचारियों ने की पूजा
काशी महाकाल एक्‍सप्रेस ट्रेन में अब पैंट्रीकार में शिव परिवार को भी स्‍थापित किया गया है। ट्रेन में छोटा मंदिर बरकरार रहेगा और मंदिर में ट्रेन से जुड़े कर्मचारियाें की देखरेख में पूजा पाठ का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहेगा। पूर्व में काशी महाकाल एक्‍सप्रेस ट्रेन में शिव मंदिर को लेकर उस समय विवाद शुरू हो गया जब असद ओवैसी ने पीएमओ को शिकायत करते हुए सोशल मीडिया में इस बाबत संविधान के एक पन्‍ने को शेयर किया था। शिवरात्रि के मौके पर शुरु की गई इस धार्मिक स्‍थलाें को जोड़ने वाली ट्रेन में पहले दिन लगभग सभी सीटें भरी हुई गईं।  
 
 
ज्ञानवापी-विश्वनाथ मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण मामले की सुनवाई अब 25 फरवरी को
ज्ञानवापी-विश्वनाथ मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की अपील के मामले में अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी। न्‍यायालय परिसर में इस प्रकरण के संबंध में वाद दाखिल होने के बाद प्रकरण की सुनवाई चल रही थी। पूर्व में भी कई अवसरों पर मामले की सुनवायी टल चुकी है। 25 फरवरी को इस मामले की सुनवायी होगी तो सभी की निगाहें अदालत से आने वाले प्रकरण पर फैसले की ओर होंगी। ज्ञानवापी मस्जिद- काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के प्रकरण की सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिवीजन -फास्ट ट्रैक) आशुतोष तिवारी की अदालत में चल रही है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान विपक्षियों की ओर से सिविल जज की अदालत में सुनवाई के क्षेत्राधिकार को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था।
 
 
 
प्रधानमंत्री ने अखिलेश यादव के बेटे को दिया आशीर्वाद, कहा - 'एक दिन जरूर जाओगे माउंट एवरेस्‍ट'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी जिले में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी कर रहे मनोज यादव ने मुलाकात कर सहयोग मांगा तो प्रधानमंत्री ने मदद करने का भरोसा दिलाया है। मनाेज पुत्र अखिलेश यादव व माता कौशल्या देवी चांदपुर निवासी हैं। प्रधानमंत्री के 16 फरवरी को वाराणसी आगमन के दौरान ही मनोज ने उनसे मुलाकात भी की थी। वहीं पीएम ने आर्थिक समस्‍या को दूर करने के लिए पीएमओ को पत्र लिखने की बात कही है ताकि समस्‍याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के लाल के नाम से मशहूर पर्वतारोही मनोज यादव को अपना आशीर्वाद दिया। 
 
 
पूर्वांचल में बादलों ने डाला डेरा, जानिए आने वाले सप्‍ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल
अपेक्षाओं के अनुरुप पूर्वांचल में बादलों का जमावड़ा सुबह से ही बना हुआ है। कुछ इलाकों में मामूली बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है हालांकि बारिश की पर्याप्‍त सूरत इन बादलों से नहीं बनने वाली है। गुरुवार सुबह बादलों के साथ हुई और दिन चढ़ने तक आसमान में बादलों का ही कब्‍जा बना रहा। मौसम का रुख दोबारा इस वजह से ठंड की ओर धीरे धीेरे हो गया। आसमान में छाए बादलों की वजह से सुबह से ही ठंडी हवाएं भीतर तक गलन का अहसास कराती रहीं। मौसम का रुख ठंड की ओर होने से लोगों को ठंड की विदायी न होने का बखूबी अहसास हुआ। दोपहर बाद तक आसमान में छाए बादलों की ओट से सूरज ने भी जमीन की अोर रुख नहीं किया। 
chat bot
आपका साथी