त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : वाराणसी में 2.5 लाख नए वोटरों के नाम जुड़े, हटाए गए 98 हजार 890

त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 दिसंबर को कर दिया गया। प्रकाशन के साथ ही सूची सभी ब्लाकों को भेज दी गई। पंचायतों में सूची सोमवार को चस्पा होगी। नए मतदाता बनने के लिए 2 लाख 50 हजार 831 लोगों ने दावा किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 10:27 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : वाराणसी में 2.5 लाख नए वोटरों के नाम जुड़े, हटाए गए 98 हजार 890
त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 दिसंबर को कर दिया गया।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 दिसंबर को कर दिया गया। प्रकाशन के साथ ही सूची सभी ब्लाकों को भेज दी गई। पंचायतों में सूची सोमवार को चस्पा होगी। नए मतदाता बनने के लिए 2 लाख 50 हजार 831 लोगों ने दावा किया। जांच में मृतक समेत अन्य 98 हजार 890 वोटरों के नामों को सूची से बाहर किया गया। इस तरह वोटर लिस्ट में एक लाख 941 वोटर बढ़ेंगे। पहले जिले की पंचायतों में वोटरों की संख्या 17 लाख 83 हजार 753 थी। पुनरीक्षण के दौरान 23 हजार 348 लोगों ने नाम-पता, आदि संशोधन कराया। इस सूची में नाम नहीं जुडऩे आदि को लेकर दावा आपत्ति तीन जनवरी तक किया जा सकता है।

एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भी बन सकेंगे मतदाता : एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा भी पंचायत चुनाव में वोङ्क्षटग कर सकते हैं। आयोग ने ऐसे वोटरों को 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक वोटर बनने का मौका दिया है। नाम जोडऩे के लिए अपने स्थानीय बीएलओ से फार्म लेकर भर सकेंगे।

मतदाता सूची में नाम जोडऩे व हटाने को कुछ यूं आए फार्म

ब्लाक --नाम जुड़े-- हटाए गए

सेवापुरी -- 32198--13808

चिरईगांव --17318--9214

आराजीलाइन--41803--16860

ङ्क्षपडरा --40349---12756

चोलापुर --32881--13640

काशी विद्यापीठ-25466--8886

बड़ागांव --32233--10312

हरहुआ --28548--13414

chat bot
आपका साथी