वाराणसी में परिषदीय विद्यालय के दो हेडमास्टर सहित तीन शिक्षक निलंबित, पंजिका पर फर्जी तरीके से किए हस्ताक्षर

प्रेरणा लक्ष्य को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक उदासीन हैं। उपस्थिति पंजिका पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बनवाकर विद्यालय से गायब हो जा रहे शिक्षक एमडीएम पंजिका पूर्ण नहीं कर रहे हैं। बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए दो हेडमास्टर व एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 06:50 AM (IST)
वाराणसी में परिषदीय विद्यालय के दो हेडमास्टर सहित तीन शिक्षक निलंबित, पंजिका पर फर्जी तरीके से किए हस्ताक्षर
बीएसए ने विभिन्न आरोपों में दो हेडमास्टर व एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया।

वाराणसी, जेएनएन। प्रेरणा लक्ष्य को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक उदासीन हैं। उपस्थिति पंजिका पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बनवाकर विद्यालय से गायब हो जा रहे शिक्षक एमडीएम (मध्यान्ह भोजन) पंजिका पूर्ण नहीं कर रहे हैं। बीएसए राकेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को विभिन्न आरोपों में दो हेडमास्टर व एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। 15 अध्यापकों पर विभिन्न कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय (सिंधोरा-पिंडरा)में तमाम खामियां मिलीं।  प्रभारी हेडमास्टर  रमेश चंद्र भारती व सहायक अध्यापक विनोद कुमार पंजिका पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बना कर गायब थे। इसे देखते हुए उन्होंने दोनों को निलंबित कर आराजीलाइन ब्लाक से संबद्ध कर दिया। जांच की जिम्मेदारी सेवापुरी ब्लाक के बीईओ डीपी सिंह, हरहुआ के बीईओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपी है। इसके अलावा इसी विद्यालय के सहायक अध्यापकों राजेश कुमार भारती व विजय शंकर, नवीन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, संजय कुमार के गैरहाजिर मिलने पर संबंधित दिनों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय (बिंदाखास-पिंडरा ब्लाक) हेडमास्टर जालिम सिंह करवल का वेतन निलंबित कर दिया, जबकि परिसर गंदा प्राथमिक विद्यालय (बर्बिछा-पिंडरा ब्लाक)के सहायक अध्यापकों व शिक्षा मित्र को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। आनलाइन क्लास न लेने पर प्राथमिक विद्यालय (थानारामपुर द्वितीय-पिंडरा ब्लाक)  के सहायक अध्यापक मायाशंकर व प्रेरणा लक्ष्य को लेकर निष्क्रिय कंपोजिट विद्यालय (हिबरतपुर-पिंडरा ब्लाक) के प्रभारी हेडमास्टर समस्त सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

chat bot
आपका साथी