Sonbhadra massacre : उभ्भा नरसंहार के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, एमपी के बगदरा से पुलिस ने दबोचा

नरसंहार मामले के तीन इनामी आरोपियों को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बगदरा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 05:51 PM (IST)
Sonbhadra massacre : उभ्भा नरसंहार के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, एमपी के बगदरा से पुलिस ने दबोचा
Sonbhadra massacre : उभ्भा नरसंहार के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, एमपी के बगदरा से पुलिस ने दबोचा

सोनभद्र, जेएनएन। घोरावल थाना क्षेत्र के उभ्भा गांव में भूमि कब्जा करने को लेकर 17 जुलाई को हुए नरसंहार मामले के तीन इनामी आरोपियों को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बगदरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को खिलाफ न्यायालय से वारंट भी जारी हुआ था। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। 

मध्यप्रदेश के ङ्क्षसगरौली जिला अंतर्गत गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा गांव निवासी राजवीर पुत्र जोखन, सूर्य कुमार उर्फ सूरजे पुत्र कामता तथा शिवशंकर उर्फ शंकर पुत्र कामता को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों से घोरावल थाना में पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया। बता दें कि नरसंहार मामले में 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

उसी आधार पर सबकी गिरफ्तारी की गई। बावजूद इसके 14 आरोपितों के फरार होने पर उनके खिलाफ संबंधित न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने फरार आरोपितों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कि। घोरावल कोतवाल चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस मामले में अब तक 65 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ पुलिस चौकी प्रभारी शिवद्वार बजरंग बली चौबे भी शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी