जीएसटी से टैक्स 10 से 12 फीसद हुआ कम

वाराणसी : जीएसटी में और सरलीकरण की आवश्यकता है, समाज के लिए, देश के लिए, आने वाली पीढि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 01:14 AM (IST)
जीएसटी से टैक्स 10 से 12 फीसद हुआ कम
जीएसटी से टैक्स 10 से 12 फीसद हुआ कम

वाराणसी : जीएसटी में और सरलीकरण की आवश्यकता है, समाज के लिए, देश के लिए, आने वाली पीढि़यों के लिए, पुरानी चीजें छोड़कर नई चीजें अपनानी पड़ती हैं। इससे कष्ट तो होता है लेकिन अगर बदलाव से समाज के हर व्यक्ति को फायदा हो तो उसे अपनाना ही होगा। हमें यह सोचना चाहिए कि जीएसटी से टैक्स पहले की तुलना में 10 से 12 फीसद तक कम हुआ है। हालांकि कर कम होने की चर्चा कम और बढ़ने की ज्यादा हो रही है। ये बातें मुख्य अतिथि महात्मा गाधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने अग्रसेन कन्या पीजी कालेज में पाच दिवसीय कार्यशाला के समापन पर कही।

वाणिज्य संकाय एवं दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की वाराणसी शाखा की ओर से कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रो. टीएन सिंह ने महाविद्यालय में स्वायत्तता के प्रकरण और डिग्री के नहीं मिलने को गंभीरता से लिया। कहा कि पूरे भारत में महिला सशक्तीकरण का दौर तेजी के साथ चल रहा है। वहीं बेटियां पढ़ने के बाद डिग्री और नौकरी से वंचित हो जाएं यह बेहद चिंता का विषय है। आइसीएआइ की ओर से महाविद्यालय में प्रत्येक फ्लोर पर एक आरओ वाटर कूलर देने का आश्वासन दिया गया। स्वागत प्राचार्या डा. कुमकुम मालवीय ने किया। संचालन डा. आभा सक्सेना एवं संयोजन सीए सुदेशना बसु ने किया। प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष शिशिर उपाध्याय एवं कमलेश कुमार अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। आभार ज्ञापन डा. वंदना उपाध्याय ने किया।

chat bot
आपका साथी