वाराणसी में guest house में ठहरे foreigner की मौत, जांच के लिए पुलिस और डॉक्टर मौके पर

वाराणसी में गेस्ट हाउस में ठहरे बेलारूस के नागरिक की मौत से हड़कम्प जांच के लिए पुलिस और डॉक्टर मौके पर।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 01:32 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 07:41 PM (IST)
वाराणसी में guest house में ठहरे foreigner की मौत, जांच के लिए पुलिस और डॉक्टर मौके पर
वाराणसी में guest house में ठहरे foreigner की मौत, जांच के लिए पुलिस और डॉक्टर मौके पर

वाराणसी, जेएनएन। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार की सुबह विदेशी युवक की मौत होने से सनसनी फैल गई।  शिवाला स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में 14 में बीते 28 फरवरी से बेलारूस निवासी विदेशी डोमेट्रीज रुका हुआ था। सूचना मिलने पर डाक्टरों की टीम व पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। बुधवार की रात दस बजे विदेशी युवक डोमेट्रीज होटल के स्टाफ से बताकर अपने कमरे में सोने में सोने चला गया।

 विदेशी युवक संगीत और तंत्र विद्या सीखने आया था

गुरुवार सुबह करीब नौ बजे होटल स्टाफ ओमप्रकाश जब नास्ता लेकर गया और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। काफी कोशिश के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो इसकी सूचना होटल के मालिक जावेद अली को दी। जावेद ने पहुंचकर जब खिड़की से झांका तो विदेशी संदिग्ध अवस्था में कमरे में मृत पड़ा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। बगल में रहने वाले समाजसेवी मोहम्मद शालीद ने बताया कि विदेशी रोज सुबह बाहर संगीत और तंत्र विद्या सीखने जाता था । लॉकडाउन होने की वजह से यही होटल में रुका हुआ था। मौके पर पुलिस एवं डाक्टरों की टीम तथा फील्ड यूनिट पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के कमरे से फेटमिन 50 की सीसी व सूई व तंत्र की किताबें और मूर्तियां बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सूचना मिलने पर एसीएम प्रथम तथा सीओ भेलूपुर भी मौके पर पहुंचे।

जिला अधिकारी ने कहा शव को पोस्टमार्टम कराकर रखा जाएगा

सीओ भेलूपुर सुधीर जायसवाल ने बताया कि मौके की स्थिति को देखकर आशंका जताई जा रही है कि फेटमिन के अधिक सेवन से मौत हुई होगी। स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगी। वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर मोर्चरी में रखा जाएगा। बेलारूस एम्बेसी को सूचित किया जा रहा है। उनके निर्देश के अनुसार आगे शव के दाह संस्कार की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी