BHU संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्रों ने दौड़ाया, प्रोफेसर ने कुलपति से की शिकायत

संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय बीएचयू में सोमवार को धरनारत छात्रों ने गाली-गलौच करते हुए एक प्रोफेसर को दौड़ा लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 09:27 PM (IST)
BHU संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्रों ने दौड़ाया, प्रोफेसर ने कुलपति से की शिकायत
BHU संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्रों ने दौड़ाया, प्रोफेसर ने कुलपति से की शिकायत

वाराणसी, जेएनएन। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, बीएचयू में सोमवार को धरनारत छात्रों ने गाली-गलौच करते हुए एक प्रोफेसर को दौड़ा लिया। इसकी शिकयत कुलपति से करते हुए पीडि़त प्रोफेसर ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संकाय के साहित्य विभाग में नियुक्ति के खिलाफ छात्र सात नवंबर से ही आंदोलन कर रहे हैं। दूसरे चरण में छात्र दो दिसंबर से संकाय में ही धरनारत हैं। दोपहर बाद छात्र सभी शिक्षकों से बाहर निकलने का आग्रह करने लगे। इसी क्रम में संकाय खाली होने पर कर्मचारियों गेट पर ताला जड़ दिया। इस बीच गेट के पास साहित्य विभाग के ही असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शांति लाल साल्वी खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। धरनारत छात्रों में से किसी ने उनके डा. फिरोज से बातचीत करने की बात कह दी। इसके बाद छात्र उन पर बिफर पड़े और गाली-गलौच करते हुए दौड़ा लिया। किसी तरह वहां से जान बचा कर निकले डा. साल्वी ने इसकी लिखित शिकायत चीफ प्राक्टर से की। मामले में विवि प्रशासन की ओर से लंका थाने में तहरीर भी दी गई है। साथ ही कुलपति प्रो. राकेश भटनागर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। इस प्रकरण की सूचना होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी। इस बीच छात्रों ने मामले में सोशल मीडिया पर सफाई दी।

छात्रों के मुताबिक डा. शांति लाल द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है। कहा यह उनके आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डा. साल्वी ने छात्रों द्वारा दुव्र्यवहार करने और मारने-पीटने के लिए दौड़ाए जाने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी