नामांकन सूची को लेकर छात्रों का हंगामा

छात्रसंघ चुनाव - संपूर्णानंद संस्कृत विवि में उग्र छात्रों को अधिकारियों ने कराया शांत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Dec 2017 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Dec 2017 10:31 PM (IST)
नामांकन सूची को लेकर छात्रों का हंगामा
नामांकन सूची को लेकर छात्रों का हंगामा

छात्रसंघ चुनाव

- संपूर्णानंद संस्कृत विवि में उग्र छात्रों को अधिकारियों ने कराया शांत

- अध्यक्ष पद पर चतुष्कोणीय मुकाबला, चुनावी सरगर्मी हुई तेज

जागरण प्रतिनिधि: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को नामवापसी के बाद जारी अंतिम नामांकन सूची को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्र दो गुटों एनएसयूआइ और एबीवीपी में बंट गए। नाम वापसी के बाद बिना आधिकारिक सूचना के एबीवीपी के प्रत्याशी अखिलधर द्विवेदी माला पहन कर सर्मथकों के साथ घूमने लगे। सूचना पाकर दूसरा गुट भी चुनाव कार्यालय पहुंच गया। एनएसयूआइ के पदाधिकारियों का कहना था कि रागिनी कुमारी ने अपने को पुस्तकालय मंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। रागिनी का कहना था उसने अध्यक्ष पद से उम्मीदवारी वापस ली है। चुनाव अधिकारी प्रो. हरिशंकर पांडेय ने अध्यापकों से मंथन के बाद सूची जारी करने की बात कहते हुए उसे वैध करार दिया। उनके अनुसार नौ छात्रों ने विभिन्न पदों से अपना नामाकन वापस ले लिया था।

- हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस

हंगामे की सूचना मिलते ही पहले चीफ प्रॉक्टर आशुतोष मिश्र व सुरक्षा अधिकारी अजय पांडेय चुनाव कार्यालय (परीक्षा भवन) पहुंचे। तब भी छात्रनेता गलत सूची का हवाला देकर हंगामा करते रहे। कुछ देर बाद कुलपति प्रो. यदुनाथ प्रसाद दुबे, मजिस्ट्रेट संग कई थानों की पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया।

- अब मैदान में बचे ये दावेदार

अध्यक्ष पद बृजेश कुमार त्रिपाठी, राहुल उपाध्याय, रागिनी कुमारी, नरसिंह नारायण गौतम में मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद पर अनुराग पांडेय व प्रभाकर तिवारी, महामंत्री पद पर विकास कुमार पांडेय और लालता प्रसाद मिश्र व राहुल शर्मा में संघर्ष होगा। जबकि पुस्तकालय मंत्री पद पर केवल अखिलधर द्विवेदी का पर्चा वैध है। पांच संकाय से एक-एक प्रतिनिधि चुने जाएंगे।

- एबीवीपी ने घोषित किया पैनल

एबीवीपी के महानगर मंत्री अरुण श्रीवास्तव और चुनाव प्रभारी आर्शीवाद दुबे के अनुसार संपूर्णानंद संस्कृत विवि के छात्रसंघ चुनाव में बृजेश कुमार त्रिपाठी, प्रभाकर तिवारी और विकास कुमार पांडेय क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री पद के लिए एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशी हैं। पुस्तकालय मंत्री पद पर एबीवीपी के अखिलधर द्विवेदी निर्विरोध चुने गए हैं।

chat bot
आपका साथी