दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने मोहम्मद शाहिद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने सोमवार को द्वितीय आल इंडिया पद्मश्री मोहम्मद शाहिद आमंत्रण प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता में यूपी एकादश को 2-0 से पराजित कर खिताब जीता।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 08:22 PM (IST)
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने मोहम्मद शाहिद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने मोहम्मद शाहिद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

वाराणसी, जेएनएन। गत विजेता दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने सोमवार को द्वितीय आल इंडिया पद्मश्री मोहम्मद शाहिद आमंत्रण प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता में गत वर्ष के उप विजेता यूपी एकादश को 2-0 से पराजित कर खिताब जीता। इस जीत के साथ उसे ट्राफी और दो लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप मिले। उप विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये मिले।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी के तत्वावधान में डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर में खेले गए खिताबी मुकाबल में दोनों टीमों ने शुरू से ही तेज खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 44वें मिनट में अयप्पा ने गोल कर दक्षिण मध्य रेलवे को 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 58वें मिनट में अजीत पांडेय ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। हूटर बजने तक यही स्कोर रहा। यूपी एकादश के खिलाडिय़ों ने गोल करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आज उनका दिन नहीं था।

ओएनजीसी दिल्ली ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को 6-3 से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ ओएनजीसी को 50 हजार रुपये इनाम स्वरूप मिले। ओएनजीसी की ओर से दिवाकर राम और सैफ खान ने दो-दो एवं रंजीत सिंह और रोहित ने एक-एक गोल दागा। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से पवन मलिक ने शानदार हैट्रिक लगाई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आरपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व ओलंपियन जफर इकबाल और परवीन शाहिद विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने किया। निहारिका राय, वर्षा प्रधान व अंजली चांगरानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। हॉकी वाराणसी के सचिव कृष्ण बहादुर रावत ने धन्यवाद दिया।

गंगा केसरी के प्रशिक्षुओं ने योगा और विकास इंटरमीडिएट कालेज परमानंदपुर के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर हॉकी वाराणसी की अध्यक्ष नीलू मिश्रा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व ओलंपियन बहादुर प्रसाद व राहुल सिंह, राजेंद्र सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मुश्ताक अली, फैयाज अहमद, हीना शाहिद, सैफ, गौरी शंकर सिंह,  एनपी सिंह, रामललित सिंह, परमजीत सिंह, अकरम महमूद, आशीष ठाकुर, इदरीस अहमद व शम्स तबरेज शंपू सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी