सीआरपीएफ जवान की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने लगाया सड़क पर जाम

मऊ के फातिमा चौराहे के पास कार से बाइक की टक्कर हो जाने के बाद कुछ मनबढ़ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 03:38 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 03:43 PM (IST)
सीआरपीएफ जवान की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने लगाया सड़क पर जाम
सीआरपीएफ जवान की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने लगाया सड़क पर जाम

मऊ, जेएनएन। मऊ के फातिमा चौराहे के पास कार से बाइक की टक्कर हो जाने के बाद कुछ मनबढ़ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। ज्योंहि लोगों को पता चला कि पीटा गया युवक सीआरपीएफ का जवान है। उनका गुस्सा फूट पड़ा, फिर क्या था, मारपीट करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। यह सब कुछ हुआ शहर के अति व्यस्त फातिमा चौराहे पर तैनात पुलिस के जवानों के सामने। जाम से पूरे शहर का यातायात जाम हो गया है। चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पीटा गया सीआरपीएफ का जवान गाजीपुर जनपद के बड़ेसर थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर का निवासी है।

 गाजीपुर जनपद के बड़ेसर थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी सुनील कुमार उपाध्याय व उनके भाई संजय कुमार उपाध्याय सीआरपीएफ के जवान हैं। सुनील उपाध्याय मणिपुर में तैनात हैं जबकि उनके भाई संजय कश्मीर में। दोनों भाइयों को गुरुवार को ही अपनी ड्यूटी पर रवाना होने का आदेश आ गया है। अपनी ड्यूटी पर रवाना होने से पहले संजय अपनी पत्नी व भाई के साथ दवा लेने आए शहर में एक चिकित्सक के पास आए थे। फातिमा चौराहे पर उनकी अल्टो कार की एक बाइक से टक्कर हो गई। इस पर बाइक सवार मनबढ़ों ने उनसे विवाद कर लिया और कुछ स्थानीय परिचितों को बुला लिया। सबने मिलकर सीआरपीएफ के जवान दोनों भाइयों को पीट दिया। जबकि उस समय वहां पर पुलिस भी मौजूद थी, मगर वह मूकदर्शक बनी रही। मारपीट करने के बाद हमलावर बदमाश भाग गए। ज्योंहि लोगों को पता चला कि दुर्व्यवहार का शिकार हुए युवक सीआरपीएफ के जवान हैं, फिर तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम लगा दिया। गुस्साए लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, सीआरपीएफ जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी