रायपुर में सिविल सर्विसेज मीट के 100 मीटर दौड़ में नीलू मिश्रा को मिला रजत पदक

रायपुर के स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में चल रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक मीट में वाराणसी की नीलू मिश्रा ने 100मी. दौड़ में रजत पदक हासिल किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 08:09 PM (IST)
रायपुर में सिविल सर्विसेज मीट के 100 मीटर दौड़ में नीलू मिश्रा को मिला रजत पदक
रायपुर में सिविल सर्विसेज मीट के 100 मीटर दौड़ में नीलू मिश्रा को मिला रजत पदक
वाराणसी, जेएनएन। छत्‍तीसगढ़ में रायपुर के स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में चल रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक मीट में वाराणसी की नीलू मिश्रा ने 100मी. दौड़ में रजत पदक हासिल किया। उत्तर प्रदेश सचिवालय की तरफ से भाग लेने वाली नीलू मिश्रा ने यह दूरी 14.4 सेकेंड में पूरी की। पहले स्थान पर राजस्थान (13.6 सेकेंड) और तीसरे पर केरल की धाविका रहीं।

नीलू ने चारों हिट्स में अव्वल रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। उनका अगला इवेंट 200 मीटर दौड़ है जो 31 जनवरी को आयोजित होगा। नीलू ने दैनिक जागरण को बताया कि रेस आसान नही थी, कुल 4 हिट्स थी जिसमें 36 लोग थे फिर सेमीफाइनल हुआ जिसमें 16 लोग थे। इसके बाद फाइनल स्‍पर्धा में आठ लोग दौड़े जिसमें रजत पदक मिला।

chat bot
आपका साथी