ननकाना साहिब में हुए हमले को लेकर सिख समुदाय के लोग भड़के, पाकिस्तान विरोधी लगाए नारे

राबट्र्सगंज स्थित गुरुद्वारा के सामने बुधवार को सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 08:41 PM (IST)
ननकाना साहिब में हुए हमले को लेकर सिख समुदाय के लोग भड़के, पाकिस्तान विरोधी लगाए नारे
ननकाना साहिब में हुए हमले को लेकर सिख समुदाय के लोग भड़के, पाकिस्तान विरोधी लगाए नारे

सोनभद्र, जेएनएन। राबट्र्सगंज स्थित गुरुद्वारा के सामने बुधवार को सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। ननकानी साहिब में हुए हमले से आहत सिख समुदाय के लोगों ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने व कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है।

ननकाना साहिब पर हुए हमले को लेकर बुधवार की सुबह सिख समुदायक के लोग भड़क गए। राबट्र्सगंज नगर के सिख गुुरुद्वारा के सामने इसका विरोध किया और पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाए। अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी ने कहा कि गुरु नानक देव के अनुयाई सिर्फ सिख ही नहीं है। हिंदू व मुस्लिम समेत अनेक धर्मों के लोग उन पर विश्वास रखते हैं। इसका उदाहरण मर्दाना थे, जो मुस्लिम समुदाय का होने के बावजूद पूरा जीवन गुरु नानक देव के साथ लगा दिया। उन्होंने ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा की। बोले इससे सिख समाज आहत हुआ है। इसमें मंजीत सिंह, दया सिंह, प्रितपाल सिंह, बलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, अर्जुन सिंह, त्रिलोक सिंह, मनमीत सिंह, जसपाल सिंह, गोविंद सिंह, रवि, परमजीत कौर, नरेंद्र कौर, बलवीर कौर, सिमरन कौर, कुलदीप कौर, सबीना, सिम्मी व बलकार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी