ट्रेलर के इंजन में शार्ट सर्किट से लगी आग, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी

हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में रविवार को मध्यप्रदेश की ओर से रेत लेकर आ रहे ट्रेलर के इंजन में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 11:51 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 11:51 AM (IST)
ट्रेलर के इंजन में शार्ट सर्किट से लगी आग, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी
ट्रेलर के इंजन में शार्ट सर्किट से लगी आग, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी

मीरजापुर, जेएनएन। हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में रविवार को मध्यप्रदेश की ओर से रेत लेकर आ रहे ट्रेलर के इंजन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहीं हादसे के दौरान चालक ने ट्रेलर से नीचे कूदकर जान बचायी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रेलर आग से जलकर राख हो चुका था।

ट्रेलर चालक गाजीपुर जनपद के धनुअईपुर निवासी रामअवतार ट्रेलर लेकर गोरखपुर जा रहा था कि जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी में पहुंचा था कि ट्रेलर के इंजन में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ट्रेलर के इंजन से धुआं उठता देखकर ट्रेलर चालक ट्रेलर से नीचे कूदकर अपनी जान बचाते हुए ट्रेलर में आग लगने की सूचना तत्काल चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडेय को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रेलर के इंजन में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझाने के प्रयास के पहले ही काफी हद तक ट्रेलर जल चुका था। आग पर काबू पाया गया तब जाकर ट्रेलर चालक ने राहत की सांस ली और ट्रेलर मालिक को घटना की जानकारी दे दी।

chat bot
आपका साथी