सांसद संगीता आजाद ने संसद में उठाया चार साल से मदरसा शिक्षकों का मानदेय न मिलने पर सवाल

लालगंज (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र की सांसद संगीता आजाद ने मदरसा शिक्षकों के मानदेय का मामला गुरुवार को संसद में उठाया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:15 AM (IST)
सांसद संगीता आजाद ने संसद में उठाया चार साल से मदरसा शिक्षकों का मानदेय न मिलने पर सवाल
सांसद संगीता आजाद ने संसद में उठाया चार साल से मदरसा शिक्षकों का मानदेय न मिलने पर सवाल

आजमगढ़, जेएनएन। लालगंज (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र की सांसद संगीता आजाद ने मदरसा शिक्षकों के मानदेय का मामला गुरुवार को संसद में उठाया। कहा कि मदरसा शिक्षकों को 48 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से शिक्षक व उनके परिवार की विकट स्थिति हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष ने सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया।

सांसद ने कहा कि वर्ष 1993-94 से मदरसा आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश के 8584 मदरसों में 25800 शिक्षक तैनात हैं। इन मदरसों में गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। पिछले 48 माह से सैकड़ों शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इन्हें मानदेय दिया जाता है। इन्हें चार साल से मानदेय न मिलने से इनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी