निगरानी के साथ शुरू हुआ गलियों का कायाकल्प

निगरानी के साथ शुरू हुआ गलियों का कायाकल्प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Aug 2022 03:59 AM (IST) Updated:Sat, 20 Aug 2022 03:59 AM (IST)
निगरानी के साथ शुरू हुआ गलियों का कायाकल्प
निगरानी के साथ शुरू हुआ गलियों का कायाकल्प

निगरानी के साथ शुरू हुआ गलियों का कायाकल्प

-पुरानी गलियों के सुंदरीकरण से काशी की बदलेगी छवि

-इंटरलाकिंग के साथ ही रंग-रोगन सहित अन्य पर जोर

जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी की पुरानी गलियों का कायाकल्प शुरू हो गया। इसे बरसात तक पूरा करना है। पर्यटन विभाग इसकी निगरानी तो करेगा ही नगर निगम व जल संस्थान के अफसर भी इस पर नजर रखेंगे। बनारस गलियों के लिए प्रसिद्ध है। इनके महत्व को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह जिम्मेदारी दी है।

योजना के तहत गलियों में इंटरलाकिंग सहित अन्य काम से इनका स्वरूप बदल रहा है। रास्तों व गलियों के साथ ही दीवारों के रंग-रोगन के अलावा अन्य सुंदरीकरण होना है। इससे न सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि पर्यटकों का भी आकर्षण बढ़ेगा। काशी के प्रति लोगों की छवि अच्छी बनेगी।

---

यूपी सीएलडीएफ करा रही काम

-कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ इस कार्य को करा रही है। इसकी लागत 27 करोड़ 34 लाख है। अब तक 15 करोड़ 60 लाख धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इसे साल के अंत तक हर हाल में पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। हबीबपुरा वार्ड, चेतगंज, पियरीकला, पानदरीबा आदि की गलियों में कार्य हो रहा है।

---

-काम समय के अंदर और गुणवत्तापूर्ण हो इसकी बाकायदा निगरानी की जा रही है। नगर निगम व जल संस्थान को भी देखरेख की जिम्मेदारी है।

- कीर्तिमान श्रीवास्तव, पर्यटन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी