कैंट रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे के एईएन कॉलोनी में घुटनों तक भरा बरसात का पानी, कॉलोनीवासी आक्रोशित

कैंट रेलवे स्टेशन स्थित एईएन कालोनी में शुक्रवार को हो रही तेज व लगातार बरसात से यहां की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 04:14 PM (IST)
कैंट रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे के एईएन कॉलोनी में घुटनों तक भरा बरसात का पानी, कॉलोनीवासी आक्रोशित
कैंट रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे के एईएन कॉलोनी में घुटनों तक भरा बरसात का पानी, कॉलोनीवासी आक्रोशित

वाराणसी, जेएनएन। कैंट रेलवे स्टेशन स्थित एईएन कालोनी में कई वर्षों से लगातार पानी निकासी व आवासों के मेंटेनेन्स के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने बाद भी हर वर्ष रेलवे कालोनियाों मे पानी भर जा रहा है। शुक्रवार को हो रही तेज व लगातार बरसात से यहां की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। छतों से भी पानी टपकता है, रेल कर्मचारियों का कहना है। समय रहते बारिश पूर्व यदि छतों की मरम्मत तथा नाले, नालियों, सीवरों की अच्छे से सफाई हो तो पानी नही भरता लेकिन सफाई के लिए ठेका लेट होता है। हर तरफ बारिश का पानी भरा रहता है। इस कालोनी में रेलवे के लगभग सभी उच्च अधिकारियों का आवास है।

बारिश में नाले, नालियां सीवर पूरा भरे रहते ऐसे मे सफाई कैसे होगी, सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है। कुछ तो गोलमाल है। आरएमएस कालोनी की बाउंड्री तोड़ कर जी टी रोड के किनारे किनारे स्टेशन साइड पर करोड़ों की लागत से बड़े नये नाले का निर्माण होली के पहले से हो रहा है जो अभी अधूरा है। इन कालोनियों में रहने वाले कर्मचारी व उनके परिजन परेशानी का सामना कर रहे। सम्बंधित विभाग सालों से कर्मचारियों को सिर्फ़ झूठा आश्वासन दे रहे है। इन समस्याओं को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी