Railway News : स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में किया जा रहा है विस्तार, कई ट्रेनों का संचालन शुरू

पटना और अहमदाबाद के बीच चलने वाली 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में दो फेरे की वृद्धि की गई है। इससे यात्रियों की भी राहत मिली है। बलिया से छह जुलाई को गाड़ी संख्या-05193 बलिया-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 09:03 PM (IST)
Railway News : स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में किया जा रहा है विस्तार, कई ट्रेनों का संचालन शुरू
स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में किया जा रहा है विस्तार

जागरण संवाददाता, चंदौली : पटना और अहमदाबाद के बीच चलने वाली 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में दो फेरे की वृद्धि की गई है। इससे यात्रियों की भी राहत मिली है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से चार व 11 जुलाई को जबकि 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से पांच व 12 जुलाई को भी परिचालित की जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता और रक्सौल के बीच 03119/03120 कोलकाता- रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। कोलकाता से छह व रक्सौल से सात जुलाई को परिचालन शुरू होगा।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से छह जुलाई को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन चार बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन सात जुलाई को रक्सौल से सात बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के दस एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी।

यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन ने बलिया से छह जुलाई को गाड़ी संख्या-05193 बलिया-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। वहीं पनवेल से बलिया के लिए 05194 पनवेल-बलिया का संचालन किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संख्या-05193 बलिया से 16:50 बजे चलकर गाजीपुर सिटी-18:05 बजे, वाराणसी जंक्शन-20:20 बजे चलकर दूसरे दिन 21:45 पर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में सात जुलाई को पनवेल से गाड़ी संख्या-05194 ग्रीष्मकालीन विशेष-23:15 बजे चलकर दूसरे दिन वाराणसी जक्शन- 2:30, गाजीपुर सिटी- 3:55 बजे तथा 4:55 बजे बलिया पहुंचेगी। यह जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी मंडल अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोचों समेत 20 कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी