वाराणसी-बलिया रेलखंड मार्ग पर रेलवे फाटक टूट कर बाइक सवार पर गिरा, युवक की मौत

फेफना-रसड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक गुरुवार की सुबह बंद करते समय टूट कर बाइक सवार युवक पर गिर पड़ा। इस घटना में 23 वर्षीय युवक दिग्विजय भारती की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 12:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 12:29 PM (IST)
वाराणसी-बलिया रेलखंड मार्ग पर रेलवे फाटक टूट कर बाइक सवार पर गिरा, युवक की मौत
वाराणसी-बलिया रेलखंड मार्ग पर रेलवे फाटक टूट कर बाइक सवार पर गिरा, युवक की मौत

बलिया, जेएनएन। वाराणसी-बलिया रेलखंड के फेफना-रसड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक गुरुवार की सुबह बंद करते समय टूट कर बाइक सवार युवक पर गिर पड़ा। इस घटना में 23 वर्षीय युवक दिग्विजय भारती की मौत हो गई। युवक नराक्ष, रसड़ा का रहने वाला था। बाइक पर पीछे बैठा साथी बृजेश भारती हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक से दोनों युवक किसी काम से आ रहे थे। इसी बीच अचानक रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने लगा। इस पर वह बाइक सहित क्रॉसिंग पार करने का प्रयास करने लगे। तभी अचानक फाटक टूट कर दिग्विजय के सिर पर गिर गया। इससे वह बाइक गंभीर हाल में गिर पड़ा, वहीं उसका साथी दूर छिटक कर जा गिरा। जब तक लोग मदद के लिए आते तबतक दिग्विजय की मौत हो चुकी थी।

इस घटना से रेलवे गेटमैन सहित सभी अवाक रह गए। इस घटना की खबर पाते ही फेफना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर भीड़ के कारण वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने किसी तरह से अावागमन चालू कराया। पुलिस ने घटना की जानकारी दिग्विजय के परिवार वालों को दे दी है।

chat bot
आपका साथी