पूर्वांचल में अब तक का सबसे बड़ा टिकट दलाल रैकेट का भंडाफोड़, 39,32,881 रुपये के 1869 ई-टिकट बरामद

पहले से बने टिकटों के लिए यात्रियों को फर्जी पहचान पत्र बना कर उपलब्ध कराने संबंधी सबूत भी प्रकाश में आया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 09:16 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 09:16 AM (IST)
पूर्वांचल में अब तक का सबसे बड़ा टिकट दलाल रैकेट का भंडाफोड़, 39,32,881 रुपये के 1869 ई-टिकट बरामद
पूर्वांचल में अब तक का सबसे बड़ा टिकट दलाल रैकेट का भंडाफोड़, 39,32,881 रुपये के 1869 ई-टिकट बरामद

आजमगढ़, जेएनएन। रेलवे बोर्ड दिल्ली से डीजी आरपीएफ अरुण कुमार के आदेश पर व आइजी आरपीएफ गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ अमित मिश्रा, मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि पांडेय के निर्देशन में क्राइम ब्रांच लखनऊ के इंस्पेक्टर अमित कुमार राय के साथ स्टाफ एसआई कैलाश प्रसाद, कौशल कुमार शुक्ला, गणेश प्रशाद सिंह और राकेश धर दुबे, एएसअाई रामबृक्ष और सुमित खरवार ने जीयनपुर क्षेत्र के अंजान शहीद स्थित गुप्ता ट्रैवेल सर्विस पर छापा मारा।

इस दौरान मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया इसमें विजय कुमार गुप्ता पुत्र महंगू प्रसाद निवासी अनजान शाहीद थाना जीयनपुर आज़मगढ़ उम्र 33 वर्ष और दुर्गा प्रसाद गुप्ता पुत्र महंगू प्रसाद उम्र 50 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त तीसरा आरा‍ेतिप रतन लाल गुप्ता पुत्र राम अवतार गुप्ता, आज़म निवासी फूलपुर इलाहाबाद, संतोष कुमार गुप्ता निवासी फूलपुर इलाहाबाद, तारिक़ निवासी फूलपुर इलाहाबाद को वांटेड किया गया है। इस मामले में पहले से बने टिकटों के लिए यात्रियों को फर्जी पहचान पत्र बना कर उपलब्ध कराने संबंधी सबूत भी प्रकाश में आया है।

वहीं जांच के दौरान टिकट बनाने वाले लैपटॉप में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर एएनएमएस का होना व उसपर ही टिकट बनाना पाया गया। मौके से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, नगद, चेक आदि के अलावा 12440.00 रुपया बरामद किया गया। आरोपितों के पास से 39,32,881 रुपये के 1869 ई-टिकट बरामद हुए हैं। वहीं मामले को आरपीएम पोस्ट आज़मगढ़ में मामला पंजीकृत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी