पूर्वांचल विश्वविद्यालय : आनलाइन रिजल्ट में अंक की जगह कांग्रेस का नाम, परीक्षा परिणाम में दिख रही गड़बड़ी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा जारी की गई स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां सामने आ रहीं हैं। परीक्षा देने के बाद भी कई परीक्षार्थियों को अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है। रिजल्ट में प्राप्तांक की जगह कांग्रेस लिखकर आ रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 10:10 PM (IST)
पूर्वांचल विश्वविद्यालय : आनलाइन रिजल्ट में अंक की जगह कांग्रेस का नाम, परीक्षा परिणाम में दिख रही गड़बड़ी
पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा जारी की गई स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां सामने आ रहीं हैं।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा जारी की गई स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां सामने आ रहीं हैं। परीक्षा देने के बाद भी कई परीक्षार्थियों को अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है। यही नहीं, किसी-किसी के रिजल्ट में प्राप्तांक की जगह कांग्रेस लिखकर आ रहा है। कई छात्रों के रिजल्ट पर कुछ विषयों का अंक नहीं चढ़ा है। इसको लेकर छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पीजी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिलकर कुलपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा।

पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने बीए, बीएससी मैथ, बायो और कृषि, एमएससी कृषि व स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। रिजल्ट में बडे़ पैमाने पर गड़बड़ी है। 40 फीसदी से अधिक छात्र फेल हो गए हैं। अगर फेल छात्रों की कापी फिर से जांच कर रिजल्ट नहीं जारी किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। दीपक कुमार, किशन यादव, दुर्गेश यादव, आनंद यादव, अनिल कुमार, राजदीप रावत, निखिल राज सिंह, जितेंद्र राय, चमचम चौबे, सुनील प्रजाति, विकास खरवार, अभिमन्यु कुशवाहा व आशीष गुप्ता आदि छात्र थे।

 230 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (चौकाघाट) बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में 230 अभ्यर्थियों का विभिन्न निजी कंपनियों में दस हजार रुपये से लेेकर 25000 रुपये मासिक पर हुआ। सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक प्रभा शंकर शुक्ल ने बताया कि मेले में 22 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। वहीं 1924 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। मेला प्रभारी दीप सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को छोटा समझकर जाब अस्वीकार न करने की अपील की है। कहा कि अनुभव के आधार पर बड़ी कंपनियों में चयन का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि अगला रोजगार मेला छह अक्टूबर को कार्यालय परिसर आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी